स्मार्टफोन व फीचर फोन की भारत में बढ़ सकती हैं कीमतें, जानें वजह

Views : 2983  |  3 minutes read

चीन में बर्बादी का रूप ले चुकी गंभीर कोरोना वायरस बीमारी की वजह से अब दूसरे देशों के कारोबार पर भी बुरा असर पड रहा है। भारत में इस वजह से जल्दी ही आने वाले कुछ दिनों स्मार्टफोन और फीचर फोन की कीमतें बढ़ने की संभावना है। जानें,विस्तार से-

कोरोनावायरस की वजह से असर

स्मार्टफोन और फीचर फोन बनाने के मामले में चीन विश्व का एक बडा मार्केट है और कोरोनावायरस बीमारी फैलने व हजारों की संख्या में हुई मौतों से चीन में कारोबार पूरी तरह ठप पड चुका है। मोबाइल निर्माता कई कंपनियों ने अपना कामकाज बंद कर दिया है। इस वजह से भारत में मोबाइल का आयात नहीं हो पा रहा है जिससे कीमतों में वृद्वि की पूरी संभावनाएं बन चुकी हैं।

​कच्चे माल की सप्लाई भी हुई ठप

चीन में कोरोना वायरस बीमारी की वजह से इंडिया चीन से कच्चे माल की सप्लाई नहीं कर पा रहा है। दरअसल कई कंपनियों के फोन भारत में एसेंबल किए जाते हैं और पार्टस चीन से आयात किए जाते हैं। अब चीन में काम बंद होने से मोबाइल पार्टस की सप्लाई नहीं हो रही है जिससे स्मार्टफोन व फीचर फोन की कीमतें बढ़ने वाली हैं।

Read More: Poco X2 भारत में लॉन्च,4 रियर कैमरा और इन शानदार फीचर्स से लैस

इतना प्रतिशत हो सकता है इजाफा

अगर यहीं हाल रहा तो कुछ दिनों में फीचर फोन की कीमत 10 प्रतिशत व स्मार्टफोन की कीमतों में करीब 7 पर्सेंट बढोतरी हो सकती है। आगामी महीने भर में मोबाइल की कीमतों में वृद्वि का अनुमान लगाया जा रहा है और अगले 6 महीनों तक इसी तरह रेट बढे रहने की संभावनाएं हैं। कोरोनावायरस का बुरा असर भारत में उन मोबाइल फोन पर ज्यादा पड़ेगा जो चीन से पूरी तरह मंगाये जाते हैं। ऐप्पल के आईफोन चीन से भारत आयात किए जाते हैं ​इसलिए इनकी कीमतों में भारी वृद्वि की संभावनाएं हैं। इसलिए अगर आपको भी अगर कोई फोन लेना है तो जल्दी कीजिए अन्यथा ज्यादा रेट देनी होगी।

 

 

COMMENT