प्रीति जिंटा ने सुपरहिट फिल्म से ली थी बॉलीवुड में एंट्री, विदेशी बिजनेसमैन से की है शादी

Views : 6438  |  4 minutes read
Preity-Zinta-Biography

अपनी दमदार अदायगी और खूबसूरती के दम पर बॉलीवुड में एक सफल अदाकारा के रूप में पहचान बनाने वाली अभिनेत्री प्रीति जिंटा आज अपना 48वां जन्मदिन मना रही हैं। फिल्म इंडस्ट्री में उन्हें ‘डिंपल गर्ल’ के नाम से भी जाना जाता है। प्रीति जिंटा का जन्म 31 जनवरी, 1975 को हिमाचल प्रदेश के शिमला शहर में हुआ था। इनके पिता दुर्गानंद जिंटा इंडियन आर्मी में ऑफिसर थे। वहीं, अभिनेत्री की मां का नाम नीलप्रभा हैं। प्रीति के दो भाई हैं। दीपांकर जिंटा जो इंडियन आर्मी में बतौर ऑफिसर कार्यरत है और मनीष जिंटा कैलिफोर्निया में रहते है। इस खास मौके पर जानिए प्रीति जिंटा के जीवन के बारे में कुछ रोचक बातें…

एक्ट्रेस प्रीति जिंटा का प्रारंभिक जीवन

अभिनेत्री प्रीति जिंटा की शुरुआती पढ़ाई शिमला के कॉन्वेंट ऑफ़ जीज़स एंड मेरी बोर्डिंग स्कूल में हुईं। वह पढ़ाई में शुरू से ही बहुत होनहार थी। महज 13 साल की उम्र में प्रीति ने अपने पिता को एक कार एक्सीडेंट में खो दिया था। स्कूली पढ़ाई खत्म करने के बाद उन्होंने सेंट बेडेज़ कॉलेज से साइकोलॉजी में पीजी की डिग्री हासिल कीं।

मॉडलिंग से हुई थी ग्लैमर करियर की शुरुआत

प्रीति जिंटा ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी। यही नहीं विज्ञापन की दुनिया में भी उन्होंने कई साल तक अच्छा काम किया और कई प्रसिद्ध ब्रांडों के विज्ञापन पर लंबे समय तक नज़र आईं। लिरिल सॉप और परक चॉकलेट के विज्ञापन के लिए प्रीति आज भी जानी जाती हैं।

बॉलीवुड में फिल्म ‘दिल से’ से शुरू हुआ सफर

प्रीति जिंटा ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत निर्देशक मणिरत्नम की फिल्म ‘दिल से’ से की। हालांकि, इस फिल्म में प्रीति बतौर कैमियो रोल में नजर आईं। अभिनेता शाहरुख खान और मनीषा कोइराला स्टारर इस फिल्म में प्रीति का रोल महज 20 मिनट का था। मगर अपने छोटे से किरदार से वह पर्दे पर अपनी गहरी छाप छोड़ने में कामयाब रही। इसके जल्द बाद ही वह बतौर मुख्य अभिनेत्री वर्ष 1988 में रिलीज हुई फिल्म ‘सोल्जर’ में नज़र आईं। उनकी यह फिल्म उस साल की सुपरहिट फिल्मों में भी शामिल रहीं।

डिंपल गर्ल ने इन बेहतरीन फिल्मों में किया काम

अगर अभिनेत्री प्रीति जिंटा के फिल्मी करियर की बात करें तो उनकी बेहतरीन फिल्मों में ‘संघर्ष’, ‘कोई मिल गया’,  ‘ये रास्ते प्यार के’, ‘मिशन कश्मीर’, ‘अरमान’, ‘फर्ज’, ‘दिल चाहता है’, ‘कभी अलविदा ना कहना’, ‘दिल से’, ‘इश्क इन पेरिस’, ‘क्या कहना’, ‘दिल है तुम्हारा’ आदि शामिल हैं।

Preity-Zinta-with-Husband

दो बार मौत के मुंह में जाते-जाते बची प्रीति

फिल्मों के अलावा प्रीति जिंटा किंग्स इलेवन पंजाब की सह-मालकिन भी हैं। वह संडे को काम करना बिल्कुल पसंद नहीं करती। प्रीति दो बार मौत के मुंह में जाते-जाते बची हैं। वर्ष 2004 में जब वह टेम्पटेशन कॉन्सर्ट में परफॉर्मेंस करने पहुंची थी, तब वहां एक विस्फोट हुआ था। और दूसरी साल 2020 में वह उस इलाके में मौजूद थी, जहां हिंद महासागर सुनामी आई थी। प्रीति ने साल 2016 में अपने से 10 साल छोटे लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड जीन गुडइनफ के साथ शादी कर ली थी। यह शादी लॉस एंजिलिस में संपन्न हुई। इन दोनों की शादी की रिसेप्शन पार्टी मुंबई में भी आयोजित की गई थी।

Read; कई अफेयर्स के बाद भी अंतिम समय तक कुंवारी रही अभिनेत्री परवीन बाबी

COMMENT