सीएसडी कैंटीन सामानों की ऑनलाइन बिक्री के लिए पोर्टल लॉन्च, घर बैठे खरीद सकेंगे ये सामान

Views : 3951  |  3 minutes read
CSD-Portal-Launch

भारतीय सेना और अर्धसैनिक बलों के कर्मी, पूर्व कर्मचारी व उनके परिवारजनों के लिए एक अच्छी ख़बर है। दरअसल, अब ये कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट यानि सीएसडी कैंटीन से ऑनलाइन सामान खरीद सकेंगे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सीएसडी कैंटीन के जरिये टेलीविजन, वाशिंग मशीन, माइक्रोवेव ओवन, फ्रीजर, लैपटॉप और एयर कंडीशनर समेत कई कीमती सामानों की ऑनलाइन बिक्री के लिए एक पोर्टल लॉन्च किया। इस पोर्टल के जरिये सीएसडी कैं​टीन से सामानों का ऑनलाइन ऑर्डर किया जा सकेगा।

लाभार्थी घर बैठे AFD-I सामान खरीद सकेंगे: रक्षा मंत्री

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपनी एक ट्विटर पोस्ट में लिखा, ‘पोर्टल से लगभग 45 लाख सीएसडी यानि कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट लाभार्थी घर बैठे एएफडी-1 सामान खरीद सकेंगे।’ आपको जानकारी के लिए बता दें कि AFD-I श्रेणी में उपरोक्त सामानों के अलावा एयर प्यूरीफायर, होम थियेटर, मोबाइल फोन इत्यादि कीमती सामान आते हैं। सीएसडी कैंटीनों का इस्तेमाल सशस्त्र सुरक्षा बलों के कर्मी और पूर्व कर्मचारी करते हैं।

केंद्रीय मंत्री सिंह ने ट्वीट किया, ‘सरकार सशस्त्र बलों के सभी जवानों और अधिकारियों तथा पूर्व कर्मियों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू किए गए ‘डिजिटल इंडिया’ मिशन के तहत आज यह ऑनलाइन पोर्टल लॉन्च किया गया है।’

Read More: इंडियन एयरफोर्स ने My IAF ऐप लॉन्च की, ऐप्लिकेशन पर मिलेगी ये जानकारी 

COMMENT