पूजा बत्रा ने शेयर की शादी की फोटोज, खास है लव स्टोरी, देखें न्यूली वेड की फोटोज

Views : 6065  |  0 minutes read

पूजा बत्रा ने पिछले दिनों नवाब शाह से शादी की थी लेकिन गुपचुप हुई इस शादी के फोटोज सोशल मीडिया पर जारी नहीं हुए थे। लेकिन शादी के कुछ समय बाद अब इस कपल ने अपनी शादी के कुछ फोटोज शेयर किए हैं। फोटोज में शादी की रस्में निभाते पूजा और नवाब नज़र आ रहे हैं। इसके अलावा दोनों के रिसेप्शन की फोटो भी नज़र आ रही है। दोनों ने दिल्ली में करीबी लोगों के सामने शादी की थी और अब सभी को ‘थैंक यू’ कहते हुए फोटोज शेयर की हैं।

https://www.instagram.com/p/Bz9m2ChhTc1/?utm_source=ig_web_copy_link

https://www.instagram.com/p/Bz7h7jEhLkN/?utm_source=ig_web_copy_link

गौरतलब है कि फिल्म ‘विरासत’ से बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने वाली पूजा की यह दूसरी शादी है। 43 साल की उम्र में उन्हें नवाब के रूप में अपना दूसरा प्यार मिला है। खबरों के अनुसार नवाब और पूजा का रिश्ता पांच महीने पुराना है और दोनों ने कुछ ही समय में एक दूसरे को अपना जीवन साथी बनाने का फैसला कर लिया।


आपको बता दें कि पूजा ने यूएस बेस्ड सर्जन सोनू आहलुवालिया से शादी की थी लेकिन यह शादी ज्यादा समय तक नहीं टिक सकी थी। उन्होंने कुछ समय पहले ही नवाब से अपने प्यार का इजहार सोशल मीडिया पर किया था।

with sonu ahluwaliya

पूजा ने अपनी लव स्टोरी के बारे में बताया कि मैं और नवाब एक कॉमन फ्रेंड के जरिए फरवरी में मिले थे। तब ही से हम दोनों के बीच एक कनेक्शन हो गया था। हम दोनों उस दौरान इमोशनली थोड़ा परेशान थे और यह हमें करीब ले आया। मुझे लगता है कि हम दोनों बहुत सही समय पर एक दूसरे से मिले। हमारा मिलना धीरे धीरे बढ़ रहा था और हम दोनों को ही लगने लगा था कि हमारे बीच फ्रेंडशिप से ज्यादा कुछ है। हम दोनों ने एक दूसरे को अपने बारे में सब कुछ बता दिया था और मुझे यह जानकर अच्छा लगा था कि नवाब मुझे हर तरह से पसंद करते हैं।

“Yes, we are married. Nawab and I exchanged vows in Delhi, with only our families in attendance. Our loved ones kept asking us why we were delaying it (the marriage). I was simply going with the flow, but then I realised that he is the man I want to spend the rest of my life with, and there is no point in delaying it any further. So, here we are. We had an Arya Samaj wedding, and we will register our marriage this week.”

COMMENT