मार्केट में होली पर भारी चुनावी रंग, आपके साथ होली खेलेंगे मोदी-राहुल

Views : 5603  |  0 minutes read

बाजार ऐसी जगह है, जहां जो दिखता है वही बिकता है। इसी कॉन्सेप्ट पर बाजार में हर दिन ​नई चीजें लाई जाती हैं ताकि ग्राहकों को आकर्षित किया जा सके। इन दिनों देश में सबसे ज्यादा किसी चीज पर चर्चा हो रही है तो वह है आगामी लोकसभा चुनाव। तमाम पार्टियां जिस तरह जी जान से चुनावी युद्ध के लिए खुद को तैयार कर रही हैं, उसी तरह बाजार भी इस लोकतंत्र के जश्न को मनाने में जुटा है। शायद यही कारण है कि हर जगह चुनावी माहौल नज़र आ रहा है। इससे आने वाला त्योहार होली भी अछूता नहीं रहा है या यूं कहें कि होली पर चुनावी रंग चढ़ गया है। होली को भी चुनावी प्रमोशन का एक अच्छा जरिया बना लिया गया है। विभिन्न पार्टियों के लोगो, नेता और कोट्स पिचकारियों और रंगों पर नज़र आ रहे हैं। इनका मकसद सिर्फ और सिर्फ यही है कि आगामी चुनावों को लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बनाए रखा जाए।

मोदी, राहुल और प्रियंका

चुनाव में सबसे अहम दो पार्टियां है बीजेपी और कांग्रेस। होली के प्रोडक्ट्स में भी इन दो पार्टियों को जगह दी गई है। एक तरफ जहा पिचकारियों पर मोदी की फोटो नज़र आ रही है, वहीं दूसरी तरफ हर्बल रंगों पर राहुल नज़र आ रहे हैं, यानी राहुल के आने से आपको किसी तरह का नुकसान नहीं होगा। इसके अलावा प्रियंका गांधी, योगी और अमित शाह भी रंगों के बाज़ार में मौजूद हैं।

मुखौटे भी

रंगों से बचने के लिए बाज़ार में विभिन्न तरह के मुखौटे भी मौजूद हैं। ऐसे में राजनीतिक पार्टियों ने इसमें भी अपना जुगाड़ ढूंढ लिया है। इन मुखौटों में राहुल गांधी, नरेंद्र मोदी, योगी आदि के चेहरे भी शामिल हैं।

COMMENT