फैशन इन पॉलिटिक्स : सफेद कुर्ता-पायजमा है नेताओं की पहली पसंद, नेहरू जैकेट भी डिमांड में

Views : 7917  |  0 minutes read

राजस्थान में मौसम में बदलाव और चुनावी हवा दोनों एक साथ चल रहे हैं। ऐसे में नेता अब जहां भी वोट मांगने जा रहे हैं मौसम के हिसाब से ही ड्रेसिंग स्टाइल अपना रहे हैं। हर बार की तरह इस बार भी सभी की पहली पसंद सफेद कुर्ता पायजामा बना हुआ है जो कि भारी ट्रेंड में है।

वहीं नेताओं के बीच चूड़ीदार और पैंटनुमा पायजामों की भी भारी डिमांड चल रही है। कुर्ता पायजामा के ऊपर आजकल जैकेट ना हों तो बात नहीं जमती है ऐसे में साथ में चटक रंगों की जैकेट भी काफी डिमांड में है।

चुनावी फैशन के मामले में महिला नेता, पुरूष नेताओं से कहीं भी पीछे नहीं है। महिला नेता या नेता की पत्नियों का साड़ी व सूट पर फोकस बना हुआ है। साड़ी और सूट के लिए जयपुर, जोधुपर, बाड़मेर व श्रीगंगानगर के बाजारों में काफी हलचल देखी जा सकती है।

बाजार व्यापारियों के एक अनुमान के मुताबिक सबसे ज्यादा कुर्ते और पायजामा सिलवाने में 60 प्रतिशत तक भाजपा वाले हैं। इसके अलावा 30 प्रतिशत कांग्रेस व 10 प्रतिशत बसपा व अन्य दलों के लोग हैं। हर नेता की तरफ से लगभग 10 से 20 जोड़ी कॉटन व लिनन के सफेद कुर्ता पायजामा व प्रिंटेड जैकेट के ऑर्डर औसतन आ रहे हैं।

नेहरू जैकेट व शर्ट जोधपुरी स्टाइल पहली पसंद

काफी नेता नेहरू जैकेट पहनना ही ज्यादा पसंद करते हैं। इसके अलावा कुर्ता जोधपुरी व पायजामा अलीगढ़ी भी नेताओं के बीच काफी फेमस हो रहा है।

खादी की हर चीज है डिमांड में

अधिकांश नेताओं का मानना है कि वो खादी को अपनी पहली पसंद के तौर पर देखते हैं। खादी से बनी जैकेट व कुर्ता-पायजामा की काफी मांग है। जैकेट व कुर्ता-पायजामा के लिए खादी कपड़ा जयपुर या श्रीगंगानगर के बाजारों में खूब बिक रहा है।

महिलाओं में खादी, सिल्क व जूट की बनी साड़ी फेमस

महिला नेताओं की बात करें तो उनमें खादी, सिल्क व जूट की हैंडमेड साड़ियां काफी पसंद की जा रही है। इन साड़ियों की जयपुर, जोधपुर, बाड़मेर, दिल्ली के बाजारों में काफी डिमांड है।

COMMENT