Poco X2 भारत में लॉन्च,4 रियर कैमरा और इन शानदार फीचर्स से लैस

Views : 4349  |  5 min read

भारतीय स्मार्टफोन बाजार में Poco ने अपना नया स्मार्टफोन पोको X2 को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे 15,999 रुपये की कीमत पर उतारा है। Xiaomi से अलग होने के बाद कंपनी का ये पहला फोन है जिसे भारतीय  बाजार में पेश किया है। बता दें कि इससे पहले पोको ने पोको f1 के साथ कदम रखा था।

120 हर्ट्ज डिस्प्ले से है लैस

लॉन्च के बाद से ही यह फोन खबरों में बना हुआ है। फोन की खासियत पर नजर डालें तो इसमें ऐसे कई फीचर्स को शामिल किया गया है जो फोन को खास बनाते है। स्मार्टफोन में 6.67 इंच की फुल एचडी+ (1080×2400 पिक्सल) होल-पंच डिस्प्ले दी गई है जिसका 20:9 का आस्पेक्ट रेशियो है। फोन पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन दिया गया है। Poco X2  120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट डिस्प्ले के साथ लैस किया गया है।

दमदार कैमरा फीचर से लैस

Poco के इस दमदार फोन में 4 कैमरे दिये गए है। दो रियर और दो फ्रंट। फोन का प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है जो सोनी IMX686 सेंसर से लैस है। दूसरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस, तीसरा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और चौथा  120 डिग्री वाइड एंगल वाला 8 मेगापिक्सल  है। वहीं फ्रंट कैमरा की बात करें तो इसमें दो कैमरा है एक 20 मेगापिक्सल और दूसरा 2 मेगापिक्सल है।

फोन से जुड़ी अन्य जानकारी

फोन की मेमोरी की बात करें तो इसमें 8 जीबी की रैम और 256 जीबी की इंटरनेल स्टोरेज दी गई है। फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730 एसओसी प्रोसेसर दिया गया है। कंपनी ने इसे तीन वेरियंट में उतारा है जो ग्राहकों को ये दो वेरियंट में 8 जीबी रैम और एक में 6 जीबी रैम के साथ मिलेगा। फोन में 4,500 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 27 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।

COMMENT