शियोमी के इस स्मार्टफोन पर 5000 रूपए की छूट, जानिए इस फोन के बारे में सबकुछ

Views : 4310  |  0 minutes read
poco f1

शियोमी का स्मार्टफोन पोको एफ 1 को भारी छूट के साथ बेचा जा रहा है। आपको ये ऑफर ई कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट और mi डॉट कॉम पर भी मिलेगा। आपको बता दें कि ये ऑफर 6 से 8 दिसंबर को कंपनी की तरफ से दिया जा रहा है।

अगस्त में शियोमी ने अपना ये स्मार्टफोन लांच किया था। इसके अलावा अभी कुछ दिन पहले ही इस स्मार्टफोन को Poco F1 एंड्रॉयड 9.0 पाई का अपडेट मिला था। आइए अब बात करते हैं इस स्मार्टफोन के बारे में-

Xiaomi-Poco-F1
Xiaomi-Poco-F1

कीमत

6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 20,999 रुपये

6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिेएंट की कीमत 23,999 रुपये

8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 28,999 रुपये

पॉलीकार्बोनेट बैक, रोसो रेड, स्टील ब्लू और ग्रेफाइट ब्लैक रंग मे

Poco F1 का एक आर्मर्ड एडिशन की कीमत 29,999 रुपये

स्पेसिफिकेशन

डुअल-सिम Xiaomi Poco F1 आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित

MIUI 10 अपडेट जल्द ही
Poco F1 में 6.18 इंच का डिस्प्ले

2.5डी कर्व्ड गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन

क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर का इस्तेमाल

लिक्विडकूल टेक्नोलॉजी

Xiaomi-Poco-F1
Xiaomi-Poco-F1

कैमरा सेटअप

पिछले हिस्से पर दो कैमरे

प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल, सोनी आईएमएक्स363 सेंसर

दूसरा 5 मेगापिक्सल का सैमसंग का डेप्थ सेंसर

फ्रंट कैमरा 20 मेगापिक्सल

सीन रिकग्निशन फीचर
कनेक्टिविटी फीचर

4जी+, वीओेएलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, यूएसबी टाइप-सी

3.5 एमएम हेडफोन जैक, एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर

डिजिटल कंपास, जायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर

4000 एमएएच की बैटरी क्विक चार्ज 3 सपोर्टड

COMMENT