राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के बॉर्डरों पर पिछले कई दिनों से जारी किसान आंदोलन के बीच केंद्र सरकार की ओर से एक अच्छी ख़बर आई है। दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 दिसंबर को ‘पीएम किसान सम्मान निधि’ योजना के तहत वित्तीय लाभ की अगली किस्त जारी करेंगे। मीडिया को यह जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से बुधवार को दी गई। पीएमओ ने बताया कि वीडियो कॉन्फ्रेंस से होने वाले इस कार्यक्रम में पीएम मोदी देश के नौ करोड़ लाभार्थी किसान परिवारों को 18 हजार करोड़ रुपये से अधिक की राशि भेजने की अनुमति देंगे।
छह विभिन्न राज्यों के किसानों के साथ बातचीत करेंगे मोदी
प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, इस कार्यक्रम में पीएम मोदी देश के छह विभिन्न राज्यों के किसानों के साथ बातचीत करेंगे। इस दौरान किसान ‘पीएम किसान सम्मान निधि’ योजना को लेकर अपने अनुभव साझा करेंगे और किसानों की बेहतरी के लिए सरकार की ओर से उठाए गए कदमों पर भी अपनी राय देंगे। शुक्रवार को होने वाले इस कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी मौजूद रहेंगे। हाल में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि दिल्ली की सीमाओं पर आंदोलनरत किसानों से बात की कोशिशें जारी हैं, जल्द ही हल निकलेगा।
Read More: केंद्रीय कैबिनेट ने 59 हजार करोड़ की पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप योजना को दी मंजूरी
PM Modi will also have a conversation with farmers from 6 different states during the event. The farmers will share their experiences with PM-KISAN & also on various other initiatives taken by govt for farmers' welfare. Agriculture Minister will also be present: PMO https://t.co/zySkySBiH9
— ANI (@ANI) December 23, 2020