27 अप्रैल को सभी मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस करेंगे पीएम मोदी

Views : 2326  |  3 minutes read
PM-Modi-VC

भारत में कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या में अभी तक बड़ी कमी नहीं आई है, लेकिन ज्यादातर राज्यों में ठीक होने वाले मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना वायरस महामारी और लॉकडाउन की स्थिति पर तीसरी बार राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे। पीएम मोदी सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ 27 अप्रैल की सुबह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक करेंगे।

फीडबैक के आधार पर आगे की रणनीति तैयार होगी

पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के दौरान राज्यों के मु​ख्यमंत्रियों से फीडबैक लेंगे। केंद्र सरकार राज्यों से मिले फीडबैक के आधार पर ही आगे की रणनीति तैयार करने वाली है। बता दें, 14 अप्रैल को राज्यों के साथ हुई महत्वपूर्ण बैठक के बाद ही केंद्र सरकार ने 3 मई तक के लिए लॉकडाउन बढ़ाने का निर्णय लिया था। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 11 अप्रैल को राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की थी। इस बैठक में ज्यादातर राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने पूरे लॉकडाउन को और आगे बढ़ाए जाने पर सहमति जताई थी।

Read More: यूपी सरकार ने भी चीन से आई कोरोना रैपिड टेस्टिंग किट पर लगाई रोक

पीएम मोदी की राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ पहली बैठक 2 अप्रैल को हुई थी। इस दौरान प्रधानमंत्री ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की थी। बैठक में कोरोना वायरस से पैदा होना वाला संकट, लॉकडाउन और मौजूदा हालात पर चर्चा की गई थी। इसके बाद 14 अप्रैल को एक बार फिर पीएम ने वीसी की थी। अब तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना वायरस और लॉकडाउन के मसले पर सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए बात करने वाले हैं।

COMMENT