पीएम मोदी क्वाड शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने जाएंगे अमेरिका, दो साल में पहली विदेश यात्रा

Views : 2071  |  3 minutes read
Quad-Summit-USA

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो साल बाद पहली बार विदेश यात्रा पर जाने वाले हैं। पीएम मोदी अमेरिका में पहले क्वाड देशों के शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे और इसके बाद संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) में 100 से ज्यादा देशों के प्रतिनिधियों को संबोधित करेंगे। कोरोना महामारी के कारण लंबे समय बाद विदेश दौरे पर जा रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस दौरे का मकसद चीन की लगातार बढ़ रही मुखरता और दूसरी तरफ अफगानिस्तान में तख्तापलट के बाद आतंकवाद के प्रसार के बढ़े हुए खतरे की तरफ वैश्विक जनसमुदाय का ध्यान खींचना होगा।

भारत, ऑस्ट्रेलिया, जापान और अमेरिका हैं क्वाड सदस्य

आपको बता दें कि भारत, ऑस्ट्रेलिया, जापान और अमेरिका के क्वाड समूह का शिखर सम्मेलन 24 सितंबर को वाशिंगटन में होगा। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने बताया कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की मेजबानी वाले इस सम्मेलन में भाग लेने के लिए भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन और जापान के पीएम योशीहिदे सुगा अमेरिका पहुंचेंगे।

यूएनजीए के 76वें सत्र में भी शिरकत करेंगे मोदी

इधर, भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा कि व्हाइट हाउस में होने वाले क्वाड शिखर सम्मेलन में भाग लेने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी खुद जांएगे। मंत्रालय ने कहा कि इस समिट में हिंद-प्रशांत क्षेत्र को मुक्त एवं खुला तथा समावेशी सुनिश्चित करने के रास्तों सहित समसामयिक वैश्विक चुनौतियों पर आपस में मंथन करने की संभावना है। शिखर सम्मेलन में जहां अफगानिस्तान के हालात और वहां चीन की बढ़ती दिलचस्पी पर भी चर्चा होने की संभावना है, वहीं ये नेता 12 मार्च को ऑनलाइन हुए शिखर सम्मेलन के बाद साझा हितों की दिशा में हुई प्रगति की समीक्षा भी करेंगे।

भारतीय विदेश मंत्रालय ने यह भी बताया कि पीएम मोदी 25 सितंबर, 2021 को अमेरिका के ही न्यूयॉर्क में यूएनजीए के 76वें सत्र में शिरकत करेंगे, जहां वे सत्र के एक उच्च स्तरीय खंड को संबोधित भी करेंगे। बता दें कि संयुक्त राष्ट्र महासभा की वार्षिक सभा में 100 से ज्यादा देशों और सरकार के प्रमुख नेता व्यक्तिगत रूप से मौजूद रहेंगे।

बिना मंजूरी के किसी अफगानी नागरिक को भारत छोड़ने को नहीं कहा जाएगा: गृह मंत्रालय

COMMENT