देश में कोरोना वायरस संक्रमितों की लगातार बढ़ती संख्या के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल यानी शुक्रवार सुबह देश को एक वीडियो संदेश देने जा रहे हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद अपने ट्विटर अकाउंट पर एक ट्वीट करते हुए दी। पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में कहा है कि कल सुबह 9 बजे देशवासियों के साथ वीडियो संदेश साझा करूंगा। प्रधानमंत्री वीडियो संदेश के माध्यम से देश के लोगों को कुछ ख़ास जानकारी दे सकते हैं।
At 9 AM tomorrow morning, I’ll share a small video message with my fellow Indians.
कल सुबह 9 बजे देशवासियों के साथ मैं एक वीडियो संदेश साझा करूंगा।
— Narendra Modi (@narendramodi) April 2, 2020
सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से चर्चा की
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को रोकने के उपायों सहित इससे जुड़े मुद्दों पर गुरुवार सुबह देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से चर्चा की। इस दौरान पीएम मोदी ने स्पष्ट किया कि पूरे देश का साझा लक्ष्य जीवन का न्यूनतम नुकसान सुनिश्चित करना है। उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंस के दौरान सभी मुख्यमंत्रियों से कहा कि अगले कुछ हफ्तों में सभी का ध्यान कोरोना वायरस से जुड़ी जांचों, संक्रमितों का पता लगाने, उन्हें अलग-थलग रखने पर केन्द्रित रहना चाहिए।
कोरोना वायरस के संकट पर पीएम मोदी ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को दिया ये आश्वासन
पीएम मोदी ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संवाद में कहा कि 21 दिन का लॉकडाउन समाप्त होने के बाद आबादी के फिर से घर से बाहर निकलने को ध्यान में रखते हुए राज्यों और केन्द्र को एक रणनीति तैयार करनी चाहिए। आपकी याद दिला दें, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 24 मार्च को देश में कोरोना वायरस की चेन को तोड़ने के लिए लॉकडाउन की घोषणा की थी, जिसके बाद से देश में लॉकडाउन लागू है।