पीएम मोदी कल सुबह 10 बजे देश को करेंगे संबोधित, लॉकडाउन बढ़ने की संभावना

Views : 3545  |  3 minutes read

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल मंगलवार सुबह 10 बजे देश को संबोधित करेंगे। यह जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से जारी ​ट्वीट में दी गई है। माना जा रहा है कि पीएम कल लॉकडाउन बढाए जाने की घोषणा कर सकते हैं।

कल लॉकडाउन का है आखिरी दिन

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री ने पूर्व में 14 अप्रैल तक 21 दिन का लॉकडाउन घोषित किया था और कल लॉकडाउन का आखिरी दिन है। इधर देश में वर्तमान में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढते जा रहे हैं इसलिए पूरी संभावना है कि कल पीएम लॉकडाउन बढाने की घोषणा कर सकते हैं।

पिछले सप्ताह राज्य के मुख्यमंत्रियों से हुई थी चर्चा

गौरतलब है कि देश में कोरोना संक्रमण के बढते हुए मामलों को देखते हुए पिछले सप्ताह पीएम मोदी ने देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से महामारी व लॉकडाउन मामले को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चर्चा की थी और सुझाव भी मांगे थे। इस दौरान कई राज्यों के सीएम ने पीएम से लॉकडाउन को और बढाए जाने की मांग की थी जिससे महामारी का संक्रमण कम हो सके।

Read More: कोरोना से 2020 में आर्थिक मंदी 1930 की मंदी से ज्यादा होगी भयावह-आईएमएफ चीफ

भारत में कोरोना से अब तक हुई इतनी मौतें

गौरतलब है कि देश में अब तक कोरोना की वजह से लगभग 10 हजार संक्रमित लोगों के मामले सामने आ चुके हैं और तीन सौ से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं। भारत में कोरोना का प्रकोप थमने का नाम अभी नहीं ले रहा है और मामले बढते ही जा रहे हैं इसलिए ऐसी स्थिति में लॉकडाउन बढाना ही एकमात्र उपाय जरूरी हो गया है।

COMMENT