ताउते तूफान से हुए नुकसान का पीएम मोदी ने लिया जायजा, गुजरात को राहत कार्यों के लिए 1000 करोड़ का ऐलान

Views : 2006  |  3 minutes read
Gujarat-Tauktae-Relief-Fund

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को गुजरात में चक्रवाती तूफान ताउते से हुए नुकसान का जायजा लिया। पीएम मोदी सुबह भावनगर पहुंचे, जहां राज्य के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने उनका स्वागत किया। प्रधानमंत्री मोदी ने सीएम रूपाणी के साथ गुजरात और दीव के चक्रवात से प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया। सर्वेक्षण के बाद पीएम मोदी ने ताउते चक्रवात की वजह से हुए नुकसान और स्थिति के आकलन के लिए अहमदाबाद में एक समीक्षा बैठक की। इस दौरान राज्य के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

मृतकों के परिजनों को 2 लाख और घायलों को 50 हजार मुआवजा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात में तत्काल राहत गतिविधियों के लिए एक हजार करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता का ऐलान किया है। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने बताया कि राज्य में नुकसान के आकलन के लिए केंद्र सरकार एक अंतर-मंत्रीय दल को यहां तैनात करेगी। इसके अलावा पूरे देश में तूफान ताउते की वजह से जान गंवाने वाले लोगों के उत्तराधिकारी को दो लाख रुपये का मुआवजा और घायलों को 50 हजार रुपये का मुआवजा दिया जाएगा। बता दें, गुजरात में चक्रवाती तूफान के कारण तटीय इलाकों में भारी नुकसान हुआ है। बिजली के खंभे तथा पेड़ उखड़ गए तथा कई घरों व सड़कों को भी नुकसान पहुंचा। इस दौरान हुई घटनाओं में करीब 13 लोगों की जान गई है।

राज्य में 16 हजार से ज्यादा घरों को नुकसान पहुंचा: सीएम रूपाणी

गुजरात में चक्रवाती तूफान ताउते के कारण 200 से अधिक तालुकाओं में तेज बारिश हुई। हालांकि, एहतियाती तौर पर राज्य सरकार ने पहले ही दो लाख से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया था। भारतीय मौसम विभाग ने कहा कि ताउते गुजरात के तट से बेहद गंभीर चक्रवाती तूफान के तौर पर आधी रात के करीब गुजरा और धीरे-धीरे कमजोर होकर गंभीर चक्रवाती तूफान और बाद में और कमजोर होकर अब चक्रवाती तूफान में बदल गया है। वहीं, गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने मंगलवार को कहा था कि चक्रवाती तूफान से 16,000 से ज्यादा घरों को नुकसान पहुंचा है और 40 हजार से ज्यादा पेड़ व 70 हजार से ज्यादा बिजली के खंभे उखड़ गए, जबकि 5951 गांवों में बिजली चली गईं। आपको बता दें कि यह राज्य में आया अब तक का सबसे भयावह चक्रवात बताया जा रहा है।

केंद्रीय मंत्री गडकरी का सुझाव, कोरोना वैक्सीन उत्पादन के लिए और दवा कंपनियों को मिले मंजूरी

COMMENT