PM मोदी ने बताया MODI 3.0 का ब्लूप्रिंट। बुलेट ट्रैन, AI, मेगा टूरिज्म इंडस्ट्री की गारंटी दी

Views : 813  |  0 minutes read

राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव की चर्चा में पीएम मोदी लोकसभा में 99 मिनट बोले थे, आज बुधवार को राज्यसभा में करीब 90 मिनट का वक्तव्य दिया. आज के भाषण में पीएम मोदी के चार बड़े हिस्सों में एक हिस्सा कांग्रेस पर हमले करने का था, दूसरा हिस्सा जाति के नाम पर चल रही राजनीति को लेकर हमले का था, तीसरा हिस्सा अपने 10 साल के कामकाज की तुलना कांग्रेस के 10 साल के कामकाज से करने का था और चौथा हिस्सा अपनी आगामी सरकार के दावे के साथ 5 साल का नया टारगेट फिक्स करने का था.

पीएम मोदी के इस भाषण में आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी की नीतियों का ब्लूप्रिंट भी नजर आया है. उन्होंने कांग्रेस पार्टी को परिवारवादी, निराशावादी करार देते हुए तीसरी बार मोदी सरकार बनाने का दावा किया है. प्रधानमंत्री ने ‘मोदी 3.0’ सरकार का ब्लूप्रिंट बताते हुए बुलेट ट्रेन, AI, मेगा टूरिज्म इंडस्ट्री को भारत जैसी गारंटी भी दी. अपने अभिभाषण में पीएम मोदी ने कहा कि मोदी 3.0 विकसित भारत की नींव को मजबूत करने के लिए जरूरी है. वहीं पीएम मोदी ने कटाक्ष करते हुए उम्मीद जताई कि कांग्रेस इस साल के लोकसभा चुनाव में कम से कम 40 सीटें हासिल करेगी.

COMMENT