अयोध्या में 5 अगस्त को राम मंदिर का शिलान्यास करेंगे पीएम मोदी, सभी राज्यों के मुख्य​मंत्री आमंत्रित

Views : 3341  |  3 minutes read
Ayodhya-Ram-Temple-Foundation

उत्तर प्रदेश की धार्मिक नगरी अयोध्या में ​बनने वाले भव्य राम मंदिर का पांच अगस्त को शिलान्यास होगा। इसको लेकर इनदिनों अयोध्या में तैयारियां पूरे जोरों पर हैं। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष स्वामी गोविंद देव गिरि ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 अगस्त को राम मंदिर का शिलान्यास करेंगे। इसमें देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी आमंत्रित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कारण इस कार्यक्रम में सामाजिक दूरी सुनिश्चित करने के लिए हमने तय किया है कि आमंत्रित किए गए 150 लोगों सहित 200 से अधिक लोग इसमें इकट्ठा नहीं हो।

पहले भगवान राम और हनुमान गढ़ी मंदिर में प्रार्थना करेंगे मोदी

राम मंदिर के शिलान्यास कार्यक्रम के बारे में आगे बात करते हुए स्वामी गोविंद देव गिरि ने कहा कि शिलान्यास करने से पहले पीएम मोदी मंदिर में भगवान राम और हनुमान गढ़ी मंदिर में भगवान हनुमान की प्रार्थना करेंगे। उन्होंने कहा कि सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को इस शिलान्यास कार्यक्रम में आमंत्रित किया जाएगा। वहीं, श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के प्रस्तावित नए मंदिर का डिजाइन मंगलवार को सोमपुरा बंधुओं की कड़ी मेहनत से तैयार हो गया। ट्रस्ट ने इस मंदिर का नाम श्रीराम जन्मभूमि मंदिर रखा है, जो मंदिर परिसर के सबसे अग्रभाग में सिंह द्वार पर अंकित होगा।

Read More: श्राइन बोर्ड ने कोरोना के कारण अमरनाथ यात्रा रद्द करने का किया ऐलान

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अयोध्या के इस प्रसिद्ध राम मंदिर का आकार अब बढ़कर 84 हजार 6 सौ वर्गफीट हो गया है, जोकि पहले के प्रस्तावित मंदिर के दोगुना से भी करीब 10 हजार वर्गफीट बड़ा है। इसमें गूढ़ मंडप समेत कीर्तन व प्रार्थना के लिए भी अलग मंडप की व्यवस्था की गई है। पहले जहां इस मंदिर की क्षमता एक समय में 20 हजार भक्तों की थी, वहीं अब 50 हजार से अधिक लोग एक साथ पूजा-पाठ कर सकते हैं।

COMMENT