पीएम मोदी ने चिराग पासवान से सांसदों को सीखने की नसीहत क्यों दे डाली ?

Views : 4824  |  0 minutes read

लोकसभा चुनाव के पहले सत्र के बीच भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने संसदीय बैठक रखी। बीजेपी की प्रचंड जीत के बाद यह पहली बार था जब सारे सांसद और पीएम पहली बार मिल रहे थे। बैठक में पीएम मोदी सांसदों को आने वाले समय की कई चुनौतियों से अवगत करवाया तो कुछ सांसदों की जमकर क्लास लगाई।

वहीं बैठक में एक सांसद ने अपनी ओर सभी का ध्यान आकर्षित किया वो हैं लोकजनशक्ति पार्टी (एलजेपी) के सांसद और रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान, जी हां, बैठक में पीएम ने चिराग की खूब तारीफ की और अन्य सांसदों को उनसे सीखने को कहा।

मोदी तारीफ करते हुए बोले कि चिराग पासवान संसद में पूरी तैयारी के साथ आते हैं, वो हर बिल पर अपना भाषण तैयार करते हैं। इसके साथ ही चिराग संसद की हर प्रक्रिया में शामिल रहते हैं। चिराग इस समय बिहार की जमुई लोकसभा सीट से सांसद हैं। 2014 में भी उन्हें इसी सीट से जीत हासिल हुई थी।

इसके आगे पीएम मोदी ने सांसदों की क्लास लगाते हुए कहा कि हर सांसद को लोकसभा की हर दिन की कार्यवाही से कुछ सीखना चाहिए। वहीं नए सांसदों को सख्त संदेश देते हुए पीएम बोले कि आपको अभी से किसी तरह की बयानबाजी में नहीं फंसना चाहिए।

सांसदों के काम पर बोलते हुए पीएम ने आगे कहा कि सांसदों को अपने क्षेत्र से लगातार संपर्क में रहना चाहिए और सदन में अपने क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करना चाहिए।

आपको ज्ञात होगा कि पीएम मोदी ने एनडीए संसदीय दल का नेता चुने जाने के दौरान भी सांसदों को एक अहम नसीहत देते हुए छपास और दिखास से बचने को कहा था।

COMMENT