पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के सम्मान में सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 100 रुपए का स्मारक सिक्का जारी किया। इस सिक्के पर वाजपेयी की तस्वीर है। 25 दिसंबर को वाजपेयी का जन्मदिवस होता है, उससे पूर्व पीएम ने सिक्का जारी किया।
इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘आज राजनीतिक परिदृश्य ऐसा है कि अगर किसी को 2-5 साल के लिए सत्ता से बाहर रहना पड़ता है, तो वह बेचैन हो जाते हैं। अटल जी तो लंबे समय तक विपक्ष में बैठे और लोगों के लिए अपनी आवाज उठाना बंद नहीं किया।
PM Shri @narendramodi releases commemorative coin in honour of former PM Atal Bihari Vajpayee. pic.twitter.com/SvfVC6gmKb
— BJP (@BJP4India) December 24, 2018
प्रधानमंत्री ने कहा कि अटल जी का जीवन आने वाली पीढ़ियों को सार्वजनिक जीवन के लिए, व्यक्तिगत जीवन के लिए, राष्ट्र जीवन के लिए और समर्पण भाव के लिए हमेशा प्रेरणा देता रहेगा. अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा कि अटल जी का सिक्का हमारे दिलों पर 50 सालों से ज्यादा चला। अब हम उनके सम्मान में सिक्का जारी कर रहे हैं।
इस स्मारक सिक्के को 100 रुपए के मूल्य वर्ग में रखा जाएगा लेकिन यह सिक्का प्रचलन में नहीं आएगा। अगर आप इस सिक्के को अपने पास रखना चाहते हैं तो आपको 3300 से 3500 रुपए की कीमत अदा करनी पड़ेगी।