भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के सम्मान में पीएम मोदी ने जारी किया स्मारक सिक्का

Views : 4685  |  0 minutes read

पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के सम्मान में सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 100 रुपए का स्मारक सिक्का जारी किया। इस सिक्के पर वाजपेयी की तस्वीर है। 25 दिसंबर को वाजपेयी का जन्मदिवस होता है, उससे पूर्व पीएम ने सिक्का जारी किया।

इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘आज राजनीतिक परिदृश्य ऐसा है कि अगर किसी को 2-5 साल के लिए सत्ता से बाहर रहना पड़ता है, तो वह बेचैन हो जाते हैं। अटल जी तो लंबे समय तक विपक्ष में बैठे और लोगों के लिए अपनी आवाज उठाना बंद नहीं किया।

प्रधानमंत्री ने कहा कि अटल जी का जीवन आने वाली पीढ़ियों को सार्वजनिक जीवन के लिए, व्यक्तिगत जीवन के लिए, राष्ट्र जीवन के लिए और समर्पण भाव के लिए हमेशा प्रेरणा देता रहेगा. अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा कि अटल जी का सिक्का हमारे दिलों पर 50 सालों से ज्यादा चला। अब हम उनके सम्मान में सिक्का जारी कर रहे हैं।

इस स्मारक सिक्के को 100 रुपए के मूल्य वर्ग में रखा जाएगा लेकिन यह सिक्का प्रचलन में नहीं आएगा। अगर आप इस सिक्के को अपने पास रखना चाहते हैं तो आपको 3300 से 3500 रुपए की कीमत अदा करनी पड़ेगी।

COMMENT