पीएम मोदी व सीएम केजरीवाल की हुई मुलाकात, इन मामलों पर हुई चर्चा

Views : 4382  |  3 minutes read

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मंगलवार को मुलाकात की और इस दौरान दोनों के बीच दिल्ली हिंसा व कोरोनावायरस के मामले को चर्चा हुई है। पीएम से मुलाकात के बाद केजरीवाल ने मीडिया से क्या कहा जानें इस बारे में-

तीसरी बार सीएम बनने के बाद केजरीवाल की मोदी से पहली मुलाकात

दिल्ली विधानसभा चुनाव में बंपर सफलता मिलने के बाद लगातार तीसरी बार सीएम बने अरविंद केजरीवाल की पीएम मोदी से यह पहली मुलाकात है जिसमें महत्वपूर्ण मामलों पर चर्चा हुई है। जानकारी के अनुसार दोनों के बीच यह मुलाकात मंगलवार सुबह संसद भवन परिसर के पीएम कार्यालय में हुई है।

पीएम से मिलकर यह बोले केजरीवाल

इधर पीएम नरेंद्र मोदी से आज मुलाकात कर सीएम अरविंद केजरीवाल ने मीडिया से बातचीत की। केजरीवाल ने मीडिया से कहा कि उन्होंने पीएम से दिल्ली हिंसा, कोरोनावायरस व दिल्ली से संबंधित विकास के मामलों पर बातचीत हुई है और कहा है कि हिंसा मामले में जो भी दोषी है उसे कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। इसके साथ पीएम से कोरोना वायरस के खतरे से निपटने को लेकर भी बातचीत हुई और कहा कि केंद्र व दिल्ली सरकार इस बीमारी के खिलाफ मिलकर काम करेंगे।

केजरीवाल ने कहा-आगे नहीं हो इस तरह दंगे

सीएम केजरीवाल ने पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि दिल्ली में आगे इस तरह के दंगे नहीं होने चाहिए ओर दंगे के लिए जो भी जिम्मेदार है चाहे वो कोई भी हो उसे बख्शा नहीं जाए।

Read More: पीएम मोदी के सोशल मीडिया छोड़ने के ट्वीट से सनसनी, कई तरह की अटकलें

शाह से भी पहले हो चुकी है मुलाकात

गौरतलब है कि दिल्ली चुनाव परिणाम के बाद सीएम केजरीवाल गृह मंत्री अमित शाह से भी मिले थे और दोनों के बीच दिल्ली के विकास से संबंधित मामलों पर चर्चा हुई थी। गौरतलब ​कि विधानसभा चुनाव परिणाम में आम आदमी पार्टी को बडी जीत मिली थी और केजरीवाल लगातार तीसरी बार सीएम बने हैं।

 

 

COMMENT