तालियां बजवाने और दीये जलवाने से समस्या का नहीं होगा समाधान- राहुल गांधी

Views : 3572  |  3 minutes read

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक बार पुन: कोरोना वायरस मामले पर मोदी सरकार को घेरा है और ट्वीट कर कहा है कि लोगों से ताली बजवाने और दिया जलवाने से इस संकट का समाधान नहीं होगा। राहुल ने यह भी आरोप लगाया कि भारत में कोरोना की पर्याप्त जांच नहीं हो रही हैं।

राहुल गांधी ने किया ये ट्वीट

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को एक ट्वीट कर मोदी सरकार की अपील पर पलटवार किया। गांधी ने ट्वीट में आरोप लगाते हुए लिखा है कि देश में कोरोना की पर्याप्त जांच नहीं हो रही हैं। ऐसे संकट में लोगों से तालिंया बजवाने व दिया जलवाने से इस समस्या का समाधान नहीं होगा।

Read More: मोदी सरकार को घेरने के चक्कर में यह गलत ट्वीट कर खुद ही घिरे राहुल गांधी

ट्वीट में एक ग्राफ से राहुल ने समझाया ये आंकडा

राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लिए बगैर ही तंज कसा है। गांधी ने ट्वीट कर एक ग्राफ भी शेयर किया है जिसमें उन्होंने प्रमुख देशों और भारत में कोरोना की जांच के आंकड़ों में ​विस्तृत रूप से बताया कि भारत में कोरोना वायरस की पर्याप्त जांच नहीं हो रही है।इसलिए लोगों से तालियां बजवाने और दीये जलवाने से इस संकट का समाधान होने वाला नहीं है।

पीएम मोदी ने की थी ये अपील

गौरतलब है कि पीएम नरेंद्र मोदी ने 5 अप्रैल रविवार रात 9 बजे 9 मिनट का समय निकालकर अपने घरों की बालकनी या दरवाजे पर खडे होकर मोमबत्ती,दिया आदि से रोशनी करने की अपील की है। इस अपील के बाद ही राहुल गांधी ने आज यह पलटवार किया है।

COMMENT