कोरोना मरीजों के लिए जयपुर के एसएमएस अस्पताल में प्लाज्मा बैंक की हुई शुरुआत, राज्यपाल ने की अपील

Views : 2867  |  3 minutes read
Rajasthan-Governor-Appealed

राजस्थान में पिछले दो हफ्ते से जारी सियासी संकट गहराता जा रहा है। इसी बीच राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी देखी जा रही है। राजस्थान में कोरोना संक्रण के बढ़ते मामलों के बीच राज्यपाल कलराज मिश्र ने प्रदेश के लोगो से एक ख़ास अपील की है। उन्होंने कोरोना से ठीक हो चुके मरीजों से प्लाज्मा देने की अपील भी की। प्रदेश के राज्यपाल कलराज मिश्र ने बताया कि शनिवार से राजस्थान सरकार ने जयपुर के सवाई मान सिंह अस्पताल में प्लाज्मा बैंक की शुरुआत की है। यहां कोरोना संक्रमण के मरीजों का इलाज किया जाएगा। राज्यपाल ने लोगों से यहां प्लाज्मा बैंक आकर प्लाज्मा दान करने की अपील की है।

राजस्थान में 30 हजार के पार पहुंचे कोरोना संक्रमण के मामले

उधर, राजस्थान में सियासी टकराव के बीच कोरोना संक्रमण के मामलों में भी लगातार बढ़ोतरी जारी है, जिसका आगे भयावह रूप सामने आ सकता है। प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 34,178 मामले दर्ज किए गए हैं। इनमें से फिलहाल 9,029 सक्रिय मामले हैं और राज्य में कोरोना वायरस संक्रण के कारण अब तक 602 लोगों ने जान गंवाई है। इसके अलावा राजस्थान में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या भी बढ़कर 24,547 हो गई है। यहां कोरोना वायरस संक्रमण के अब औसतन 1100 से लेकर 1500 मामले प्रतिदिन सामने आ रहे हैं। वहीं, गहलोत सरकार ने सियासी संकट और कोरोना के बीच हॉटल में बैठी हुई है।

Read More: घरेलू विमान सेवाओं पर 24 नवंबर तक लागू रहेगा प्रतिबंध, किराये में भी बदलाव नहीं होगा

COMMENT