तीन पायलटों के साथ एक ही रात में हुई आसमान में अजीबो गरीब घटना

Views : 4275  |  0 minutes read

आसमान में एक बार फिर से कुछ रहस्यमयी होता दिखाई दिया जो इस बार तीन कमर्शियल पायलटों ने अपनी आंखो से देखा है। पश्चिमी आयरलैंड स्थित एयर ट्रैफिक कंट्रोल को तीन फ्लाइटों के पायलटों ने संपर्क कर आसमान में तेज भागती एक चमकीले से आॅब्जेक्ट के होने की सूचना दी। पहली बार ब्रिटिश एयरवेज की मॉन्ट्रियल से लंदन की ओर जा रही फ्लाइट के पायलट ने इस बारे में एटीसी पश्चिमी आयरलैंड से बात की और उन्होनें उनसे पूछा कि क्या आसमान में कोई वायुसेना का अभ्यास तो नहीं चल रहा है। जवाब में एटीसी ने कहा कि उनके रडार पर वायुसेना के ऐसे कोई विमान है ही नहीं।

                                                                    Imaginary Pic

ब्रिटिश एयरवेज के पायलट ने एटीसी को बताया कि उन्होनें आसमान में एक तेजी से भागती हुई चमकीली वस्तु को देखा जो उनके कॉकपिट के उल्टी दिशा से दिखाई दे रही थी और अचानक वो उत्तर की ओर मुड़ गई।

वर्जिन एयरलाइंस के एक पायलट के अनुसार उन्होनें भी एक चमकीली वस्तुनुमा चीज के आसमान में उड़ते हुए दिखाई देने की बात कही। पायलट का मानना है कि वो कोई उल्कापिंड हो सकता है और उन्होनें उड़नतश्तरी या एलियन होने की संभावनाओं से इनकार किया है। फिलहाल पायलटों के बयानों के आधार पर आयरिश एविएशन अथॉरिटी इस मामले की जांच में जुट गई है।

COMMENT