फ्लाइट लेकर रवाना होने वाला था पायलट उससे पहले ही पुलिस ने कर लिया गिरफ्तार

Views : 4007  |  0 minutes read

आज जयपुर एयरपोर्ट पर एक बड़ा ही अजीबो गरीब वाकया देखने को मिला। फ्लाइट के उड़ान भरने से पहले ही अचानक पुलिस आ पहुंची और पायलट को गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार आज जयपुर के सांगानेर इंटरनेश्नल एयरपोर्ट पर अचानक बेंगलुरु पुलिस ने दबिश दे डाली और जयपुर से मुंबई जाने वाली फ्लाइट 6E-965 की उड़ान को रोक दिया गया। इस फ्लाइट को पायलट युधिष्ठिर पूनिया लेकर जाने वाले थे कि तभी उन्हें बेंगलुरु पुलिस गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई।

पूनिया को क्यों और किस मामले में गिरफ्तार किया गया इसके कारण तो सामने आए नहीं है मगर फ्लाइट में सवार यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा और पायलट ना होने के कारण 9:30 बजे रवाना होने वाली इंडिगो की फ्लाइट एक घंटे तक एयरपोर्ट पर ही रूकी रही जिसके बाद इंडिगो ने दूसरे पायलट की व्यवस्था कर फ्लाइट को साढ़े 10 बजे रवाना किया।

बेंगलुरु पुलिस की इस कार्रवाई को देखकर जयपुर एयरपोर्ट प्रशासन भी एकबारगी तो सकते में आ गया वहीं दूसरे यात्रियों में भी हड़कंप सा मच गया।

COMMENT