फिलीपींस ने भारत से ब्रह्मोस मिसाइल समेत अन्य रक्षा उपकरणों के लिए किया करार

Views : 2523  |  3 minutes read
India-Philippines-Deal

देश में खासकर पिछले एक दशक में रक्षा क्षेत्र में नए रक्षा उपकरणों के विकास में जो सफलता मिली है, उसका फायदा अब मिलता दिखाई दे रहा है। हालांकि, इसमें वर्तमान सरकार की भी अहम भूमिका है। मोदी सरकार ने हाल के वर्षों में देश में बने रक्षा उपकरणों के निर्यात को बढ़ावा देने की दिशा में अहम कदम उठाए हैं। इसी के तहत भारत ने फिलीपींस को ब्रह्मोस मिसाइल सहित अन्य रक्षा उपकरणों की आपूर्ति के लिए मंगलवार को एक अहम करार किया। भारत इस करार के तहत फिलीपींस को ब्रह्मोस मिसाइल सहित अन्य रक्षा उपकरणों की आपूर्ति करेगा।

फिलीपींस के रक्षा विभाग ने फेसबुक पोस्ट से पुष्टि की

फिलीपींस की राजधानी मनीला में इस रक्षा समझौते पर हस्ताक्षर के दौरान मौजूद फिलीपींस के रक्षा सचिव डेलफिन लोरेंजाना ने कहा कि उनका देश ब्रह्मोस मिसाइल खरीद रहा है। हालांकि, इस सौदे पर अब तक भारत की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। फिलीपींस के राष्ट्रीय रक्षा विभाग ने अपनी एक फेसबुक पोस्ट में कहा कि अवर रक्षा सचिव रेमुंडो एलिफैंटे और फिलीपींस में भारत के राजदूत शंभू एस कुमारन ने रक्षा खरीद के समझौते पर हस्ताक्षर किए। लोरेंजाना के हवाले से फिलीपींस के एक अखबार स्ट्रेट्स टाइम्स ने कहा, ‘हम ब्रह्मोस मिसाइल खरीद रहे हैं।’

आपको जानकारी के लिए बता दें कि ब्रह्मोस मिसाइल का उत्पादन भारत और रूस के संयुक्त उपक्रम में हो रहा है। इस मिसाइल की सबसे बड़ी खासियत ये है कि इसे पनडुब्बी, पोत, विमान और जमीन कहीं से भी छोड़ा जा सकता है। भारत में रूस के उप राजदूत रोमन बबुश्किन ने पिछले साल 12 नवंबर को एक ऑनलाइन ब्रीफिंग में कहा था कि भारत और रूस ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल को फिलीपींस और अन्य देशों को निर्यात करने की योजना बना रहे हैं।

मोदी कैबिनेट ने आकाश मिसाइल के निर्यात को अनुमति दी, नौ देशों ने खरीदने में दिखाई रुचि

COMMENT