अमेरिकी दवा कंपनी फाइजर ने भारत को बिना मुनाफे कमाए कोरोना दवा देने की पेशकश की

Views : 2184  |  3 minutes read
Pfizer-Offer-to-India

देश में लगातार तेजी से कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या के बीच अमेरिकी बहुराष्ट्रीय दवा कंपनी फाइजर ने भारत को राहत देने का काम किया है। दअरसल, मेडिसिन बनाने वाली अमेरिकी कंपनी फाइजर ने गुरुवार को कहा कि उसने भारत में सरकार के कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम के लिए अपने टीके को बिना लाभ वाले मूल्य पर उपलब्ध कराने की पेशकश की है। कंपनी ने अपने एक बयान में बताया कि वह भारत में टीके की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिये सरकार के साथ मिलकर काम करने को प्रतिबद्ध है।

केवल सरकारी अनुबंधों के जरिये टीका आपूर्ति करेगी कंपनी

फाइजर कंपनी ने यह भी कहा कि महामारी के दौरान वह फाइजर-बॉयोनेट कोविड-19 एमआरएनए टीका केवल सरकारी अनुबंधों के जरिये आपूर्ति करेगी। कंपनी के प्रवक्ता ने ई-मेल के जरिए पूछे गए सवाल के जवाब में एक समाचार एजेंसी से कहा कि कंपनी देश में भारत सरकार के टीकाकरण कार्यक्रम में उपयोग के लिये फाइजर और बॉयोएनटेक टीका उपलब्ध कराकर सरकार के साथ काम करते रहने को पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। कंपनी ने कहा है कि जैसा कि पूर्व में कहा गया है, फाइजर भारत सरकार को उसके टीकाकरण कार्यक्रम में पूरा समर्थन देगी और केवल सरकारी अनुबंधों के जरिये ही कोविड-19 टीका उपलब्ध कराएगी।

दवा कंपनी ने अपने बयान में यह स्पष्ट कर दिया है कि वह बिना मुनाफे के दवा की सप्लाई सिर्फ और सिर्फ भारत सरकार को ही कर सकती है। इसके अलावा कोई संस्था या संगठन या कंपनी उससे कोरोना वैक्सीन खरीदना चाहती है तो उसे वह अपने मुनाफे की कीमत पर विक्रय रहेगी। कंपनी ने वैक्सीन पर छूट सिर्फ सरकार देने की बात कही। बता दें, केंद्र सरकार ने देशभर में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए 18 साल से अधिक उम्र के लोगों का 1 मई से तीसरे चरण में टीकाकरण करने का ऐलान किया है।

Read: कोरोना टीका के लिए 28 अप्रैल से CoWin और आरोग्य सेतु ऐप पर करा सकेंगे रजिस्ट्रेशन

COMMENT