ईपीएफओ की नई सुविधा के तहत कहीं से भी पीएफ दावों का हो सकेगा निपटारा

Views : 2927  |  3 minutes read
EPFO-Head-Office

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने कर्मचारियों के लिए एक नई सुविधा की शुरुआत कर दी है। ईपीएफओ ने कई स्थानों से दावों के निपटान की सुविधा यानी मल्टी लोकेशन क्लेम सेटलमेंट सुविधा शुरू की है। इसके साथ ही दावा निपटान के लिए भौगोलिक क्षेत्राधिकार की मौजूदा व्यवस्था को बदल दिया गया है। बता दें कि इसके जरिए किसी भी तरह के ऑनलाइन क्लेम को उसके क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा निस्तारित किया जा सकेगा।

किसी भी क्षेत्रीय कार्यालय से किए दावों का होगा निपटान

श्रम मंत्रालय ने इस बारे में कहा कि इस सुविधा से ईपीएफओ कार्यालय देश भर में उसके किसी भी क्षेत्रीय कार्यालय से किए गए दावों का निपटान कर सकेगा। श्रम मंत्रालय के एक बयान में कहा गया है कि इस नई पहल के तहत भविष्य निधि, पेंशन, आंशिक निकासी और दावों तथा हस्तांतरण जैसे सभी प्रकार के ऑनलाइन दावों का निपटान किया जा सकेगा। जानकारी के अनुसार, वैश्विक महामारी कोरोना वायरस ने ईपीएफओ के 135 क्षेत्रीय कार्यालयों में कामकाज को प्रभावित किया है। इस महामारी के कारण मुंबई, ठाणे, हरियाणा और चेन्नई क्षेत्र में कई कार्यालय सीमित कर्मचारियों के साथ काम कर रहे हैं, जबकि दावों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है।

Read: सीबीआई ने जहरीले सैनिटाइजर और ऑनलाइन भुगतान धोखाधड़ी को लेकर जारी किया अलर्ट

श्रम मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि कोरोना की वजह से ईपीएफओ के कार्यालयों में लंबित दावों की संख्या काफी अधिक हो गई है और उनके निपटान में देरी हो रही है। ऐसे में दावा निपटान से संबंधित काम को सभी कार्यालयों में समान रूप से बांट देने से दावों को अतिशीघ्र निपटान होगा।

COMMENT