आज लोकतंत्र के महापर्व में भागीदार बनने राजस्थान की जनता सुबह से ही मतदान केंद्रो पर उमड़ पड़ी है। राजस्थान में दोपहर तक 41 प्रतिशत मतदान दर्ज किया जा चुका है। आज मतदान के लिए पूरे प्रदेश में सुबह 8 बजे से ही जबरदस्त माहौल दिखाई दिया है। कहीं कहीं तो 100 की उम्र पार कर चुके वोटर्स भी वोट देने पहुंचे है जिनमें से झालावाड़ जिले की डग विधानसभा सीट से बुजुर्ग हाजी अल्लाबेली (115 वर्ष) और निवाजी बी (105 वर्ष) ने एक साथ मतदान किया। मतदान करने वालों में अभी तक ये बुजुर्ग दंपति सबसे ज्यादा उम्रदराज पाए गए हैं।
राजनीति के दिग्गजों भी सवेरे सवेरे मतदान केंद्र पहुंच गए और अपना वोट दिया।
कांग्रेस के अशोक गहलोत, सचिन पायलट ने अपने अपने क्षेत्रों में जाकर वोट दिया तो वहीं भाजपा की वसुंधरा राजे सिंधिया, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जुन राम मेघवाल और राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने वोट देकर मतदान केंद्रो की शोभा बढ़ाई।
मेघवाल ने लाइन में लगकर दिया वोट
बीकानेर से भाजपा के सांसद अर्जुनराम मेघवाल आज सवेरे लंबी लाइन में लगकर वोट देते दिखाई दिए और इस दौरान उन्होनें दूसरे वोटरों का भी हौंसला बढ़ाया।