आॅस्ट्रेलिया से ​’बिस्किट ट्रॉफी’ जीतने के बाद पाकिस्तान-न्यूजीलैंड के बीच ‘Oye Hoye’ कप शुरू

Views : 4374  |  0 minutes read

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ संपन्न हुई टी-20 सीरीज में बिस्किटनुमा ट्रॉफी देकर जो अपना मखौल उड़वाया वो उसे जारी रखना चाहती है। बिस्किट ट्रॉफी पेश करने के बाद अब पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शुक्रवार से शुरू हुई टेस्ट सीरीज का नाम ‘ओए होए’ कप रख दिया है।

 

आज दुबई के शेख जाएद स्टेडियम पर जब पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के कप्तान ट्रॉफी का अनावरण करने आए तो उस पर ‘ओए होए’ लिखा हुआ था। इतना ही नहीं पीसीबी ने अपने ट्विटर हैंडल पर भी इस सीरीज को ‘ओए होए कप 2018’ नाम दिया है।

ट्रॉफी का अनावरण करते हुए न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमस्न का तो पता नहीं मगर पाकिस्तानी कप्तान मन ही मन असहज नजर आ रहे हैं और शायद यही सोच रहे होंगे कि पीसीबी की इस कलाकारी के बाद जब ट्रॉलर्स अपनी कलाकारी दिखाएंगे तो दुनियाभर में उनका और उनके बोर्ड का किस कदर मजाक उड़ाया जाएगा। बस, फिर क्या था ट्विटर पर ट्रॉलर्स अपने काम में जुट गए और काफी मजेदार ट्वीट्स के जरिए उन्होनें पीसीबी और उसकी ट्रॉफी का मजाक बना डाला।

 

पेश हैं ऐसे ही कुछ मजेदार ट्वीट्स

 

 

 

 

 

 

 

 

COMMENT