भारतीय रेल बनती दिल्ली मेट्रो, बिना टिकट 7 महीने में पकड़े गए 18 हजार लोग

Views : 4046  |  0 minutes read

भारतीय रेलवे तो काफी समय से बिना टिकट के सफर को लेकर बदनाम है लेकिन अब ये बदनामी के छींटे दिल्ली मेट्रो पर भी लग गए हैं। हाल में आरटीआई से मांगी गई एक जानकारी के अनुसार 1 जनवरी 2018 से 31 जुलाई 2018 यानी 7 महीनों के बीच 18540 लोगों को प्रशासन ने बिना टिकट के सफर करते हुए दबोचा। हालांकि जुर्माने के एवज में दिल्ली मेट्रो को 24 लाख 10 हजार रूपये की कमाई भी हुई है।

लेकिन मेट्रो जैसी हाई सिक्योरिटी सिस्टम होने के बावजूद भी लोग बिना टिकट के कैसे पहुंच जाते हैं, ये सवाल अब आपके दिमाग में कौंध रहा होगा। इसका जवाब कुछ यूं है कि कुछ लोगों का दिमाग मेट्रो स्टेशन पर होने के दौरान तेज चलने लग जाता है तो वो किसी एक टोकन या टिकट से 2 लोग एंट्री साथ में ले लेते हैं।

ट्रैक पर कूदकर भी आ जाते हैं कुछ

मेट्रो हर कुछ मिनट बाद ट्रैक पर चलने की मनाही करता रहता है लेकिन फिर भी ये इंडिया के लोग हैं कहां मानने वाले हैं। लोग टोकन ना लेने के कारण ट्रैक से कूद कर आ जाते हैं। दिल्ली मेट्रो के आंकड़े बताते हैं कि पिछले 7 महीने में 1088 ऐसे मामले पकड़े गए जिनमें लोग पटरी या ट्रैक पर चल रहे थे।

मेट्रो में सफर करने वाले 90 प्रतिशत लोग भुलक्कड़

आरटीआई में पूछे गए एक और सवाल पर यह जवाब भी आया कि पिछले 7 महीनों में 4286 लोग सफऱ के दौरान अपना सामान मेट्रो में भूल गए जो कि मेट्रो के पास अभी भी पड़ा है लेकिन सामान लेने के लिए वापस सिर्फ 434 लोग ही आए।

COMMENT