सोशल दुनिया : बाथ टब में चोटिल बैठी परिणीति चोपड़ा की फोटो हो रही वायरल

Views : 6859  |  0 minutes read

सोशल मीडिया ऐसी जगह है जहां चुटकियों में चीजें वायरल होती हैं। यहां जब कुछ भी अलग या अजीब होता है तो वह तुरंत लोगों का ध्यान आकर्षित करता है। यही कारण है कि आजकल जानबूझकर ऐसी चीजें क्रिएट की जाती हैं जो लोगों को अट्रैैक्ट कर सके। फिल्मी दुनिया की बात करें तो यहां अब फिल्मों की मार्केटिंग बहुत कुछ सोशल मीडिया पर डिपेंड करती है। फिल्मों के पोस्टर्स से लेकर रिलीज तक बहुत कुछ मसाला सोशल मीडिया पर ही परोसा जाता है।

इसी कड़ी में कल से परिणीति चोपड़ा की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। दरअसल इस फोटो में बाथटब में परिणीति चोपड़ा जख्मी हालत में बैठी हैं। जाहिर है इस फोटो को देखकर सभी दर्शकों के मन में यही सवाल आया कि वे ऐसे क्यों बैठी हैं और इस उत्सुकता ने फोटो को वायरल कर दिया।

https://www.instagram.com/p/B1aJ-jchtX8/?utm_source=ig_web_copy_link

आइए आपको बताते हैं कि परिणीति जी बाथटब में ऐसे क्यों बैठी हैं। दरअसल यह फोटो परिणीति की अपकमिंग फिल्म से जुड़ा हुआ है। परिणीति इन दिनों हॉ​लीवुड मूवी ‘द गर्ल ऑन दि ट्रेन’ के हिंदी रीमेक में काम कर रही हैं। फिल्म की थीम के अनुसार परिणीति का यह अजीबोगरीब फोटोशूट किया गया है।

आपको बता दें कि पॉल हॉकिन्स के मशहूर उपन्यास ‘द गर्ल ऑन द ट्रेन’ पर हॉलीवुड में इसी नाम से फिल्म बनी थी, जिसमें एमिली ब्लंट ने मुख्य भूमिका निभाई थी।

अलग हटकर है यह फिल्म

फिल्म में अपने रोल के बारे में परिणीति चोपड़ा का कहना है कि ‘द गर्ल ऑन द ट्रेन’ शूट करते हुए मुझे ऐसा लग रहा है कि मैं एक हॉस्टल में डि‍स‍िप्ल‍िन के साथ रह रही हूं। आमतौर पर मैं अपने शूट के बाद दूसरा काम करना पसंद करती हूं, लेकिन इस फिल्म के दौरान मैं हर दिन सेट पर वापस लौटने का इंतजार करती हूं।”

COMMENT