पंचायतीराज संस्थाओं में उपचुनाव के लिए मतदान 28 दिसम्बर को

Views : 2390  |  0 minutes read

राजस्थान में अलवर, भीलवाड़ा, चूरू, दौसा, धौलपुर, कोटा, नागौर, पाली व सीकर जिले की जिला परिषद तथा पंचायत समितियों में सदस्यों के रिक्त पदों को भरने के लिए उपचुनाव अब 28 दिसंबर को होगा। सरकारी बयान के अनुसार राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा इन पदों के लिए मतदान अब 28 दिसम्बर को कराया जाएगा। मतगणना 30 दिसम्बर को सुबह आठ बजे से होगी। उल्लेखनीय है कि पहले इन पंचायतीराज संस्थाओं में मतदान 27 अक्टूबर व मतगणना 29 अक्टूबर को होनी थी। लेकिन विधानसभा चुनाव को देखते हुए इसे टाल दिया गया था। इन जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्यों के उपचुनाव में मतदान हेतु इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन उपयोग में ली जाएगी।

COMMENT