गूगल के सर्च रिजल्ट में अब ‘भिखारी’ टाइप करने से आ रही है पाकिस्तान के पीएम की फोटो

Views : 6104  |  0 minutes read

दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजन गूगल इन दिनों पूरी दुनिया में चर्चा का केंद्र बना हुआ है। अब एक नई खोज के अनुसार गूगल के सर्च इंजन पर ‘भिखारी’ शब्द टाइप करते ही पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का फोटो आता है। पाकिस्तान की पंजाब प्रांत की असेंबली में अब इसे लेकर प्रस्ताव पारित किया गया है जिसमें गूगल सीईओ को तलब कर जवाब मांगा गया है कि ‘भिखारी’ सर्च रिजल्ट में इमरान खान की तस्वीर कैसे और क्यों आती है। एक पाकिस्तानी पत्रकार ने सबसे पहले ट्वीट के माध्यम से इस बात का खुलासा किया है और उन्होनें बकायदा सर्च रिजल्ट में उर्दु में भिखारी टाइप कर हैरान कर देने वाले रिजल्ट की तस्वीरें शेयर की हैं।

बता दें कि अभी हाल ही अमरीकी प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप को लेकर भी अमरीकी संसद ने पिचाई को घेर लिया था। गूगल के सर्च इंजन में जब ‘इडियट’ शब्द खोजा जाता है तो उसमें डोनाल्ड ट्रंप की तस्वीर आती है। पिचाई ने अपनी ओर से सांसदों को समझाया था कि ऐसे रिजल्ट आने के पीछे गूगल के अपने कुछ तकनीकी कारण हैं जिसमें अल्गोरिद्म का बड़ा खेल है। पिचाई ने तकनीकी कारण समझाते हुए बताया था कि गूगल दुनियाभर की वेबसाइट पर डाले गए कंटेट से जानकारी एकत्रित कर रिजल्ट निकालता है जिसमें किसी इमेज को लोग ही टैग देते हैं और उस टैग के कारण सर्च रिजल्ट में आने वाली तस्वीरें किसी लोकप्रिय इंसान की भी हो सकती है। वैसे जो जवाब अमरीकी सांसदों को पिचाई द्वारा दिया गया है वो पाकिस्तान की पंजाब एसेंबली को पिचाई को तलब करने से पहले सुन लेना चाहिए था जिसमें वो कोई तकनीकी कमेटी को बैठाकर भी राय शुमारी कर सकते थे।

COMMENT