इस पाकिस्तानी क्रिकेटर ने कहा मुझ पर काला जादू किया गया और बीच में ही छोड़ दिया दौरा

Views : 2695  |  0 minutes read

दक्षिण अफ्रीका दौरे पर गई पाकिस्तान के एक बल्लेबाज ने सनसनीखेज दावा करते हुए बीच में ही टीम का साथ छोड़ दिया है। ‘उन पर यहां काला जादू किया गया है’ ये कहते हुए पाकिस्तानी बल्लेबाज हैरिस सोहेल बीच में ही दौरा छोड़कर वापस पाकिस्तान लौट गए। सोहेल पाकिस्तान के सियालकोट इलाके के रहने वाले हैं।

रिपोर्ट्स के अनुसार सोहेल ने काले जादू के डर से दक्षिण अफ्रीका दौरा बीच में ही छोड़ दिया वहीं टीम प्रबंधन का कहना है कि वो घुटने की चोट से जूझ रहे थे।

पाकिस्तानी मीडिया के हवाले से छपी रिपोर्ट्स के अनुसार सोहेल को पहले टेस्ट में प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया था और वो नेट्स पर भी नहीं आते थे। बताया जाता है कि वो काफी तनाव में रहते थे और उन्होंने टीम प्रबंधन को भी इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी और महज ये कहकर वापस लौट गए कि उन पर काला जादू किया गया है।

पहले भी कर चुके हैं ऐसा

ऐसा पहली बार नहीं है जब सोहेल ने ऐसी तिलस्मिी बातें कर टीम प्रबंधन के होश उड़ाए हों। इससे पहले साल 2015 में न्यूजीलैंड दौरे पर गई पाकिस्तानी टीम का हिस्सा रहे सोहेल ने कहा था कि जिस होटल में उन्हें कमरा दिया गया है वहां भूत प्रेत का साया है। इतना ही नहीं सोहैल ने बाद में वो दौरा भी बीच में छोड़ दिया और वापस पाकिस्तान लौट गए। बता दें कि दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज हार चुकी पाकिस्तान को अब वहां तीसरा और आखिरी टेस्ट खेलना है जो कि 11 जनवरी से जोहान्सबर्ग में खेला जाएगा।

COMMENT