पाकिस्तान का मैच था न्यूजीलैंड के साथ। पाकिस्तान फिलहाल करो या मरो वाली सिचुएशन में है और ये मैच जीतना उनके लिए काफी अहम था। बुधवार को हुए मैच में पाकिस्तान जीत गया और इस जीत के साथ खुशी की लहर सिर्फ पाकिस्तानी फैंस में नहीं थी बल्कि कुछ भारतीय फैंस ने भी इस सेलिब्रेशन को जॉइन किया।
इसी से जुड़ता एक वीडियो धल्लड़े से वायरल हो रहा है जिसमें पाकिस्तान की जीत के बाद भारत और पाकिस्तानी फैंस एक साथ भांगड़ा कर रहे हैं।
https://twitter.com/Hermxxni/status/1143962589593866240
दोनों फैंन्स को एजबेस्टन स्टेडियम कैंपस के अंदर नाचते हुए देखा जा सकता है। यह दूसरी बार है जब 23 जून को दक्षिण अफ्रीका के खेल के बाद किसी भारतीय प्रशंसक को स्टेडियम में पाकिस्तान के लिए चीयर करते हुए देखा गया है।
पाकिस्तान क्रिकेट टीम भारत के खिलाफ अपनी अपमानजनक हार के बाद गंभीर आलोचनाओं के घेरे में आ गई थी लेकिन अब पाकिस्तान ने वापसी की है।
#SpiritOfCricket 👏 #CWC19 pic.twitter.com/CKgnDEAWBF
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) June 23, 2019
टीम इंडिया की जर्सी पहने एक भारतीय फैन को पाकिस्तान के लिए चीयर करते हुए स्पॉट किया गया क्योंकि वे लॉर्ड्स में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले थे। फैंस एक बोर्ड भी पकड़े हुए था जिसमें लिखा था ‘नेबरहुड सपोर्ट! कम ऑन पाकिस्तान।
पाकिस्तान का वर्ल्ड कप में आगे का खेल
पाकिस्तान के लिए विश्व कप यह सबसे बड़ी जीत है। न्यूजीलैंड ने वर्ल्ड कप में कोई मैच हारा नहीं था लेकिन पाकिस्तान ने 6 विकेट से न्यूजीलैंड को मात दी।
इस जीत के साथ पाकिस्तान फिलहाल एक आस लगा रहा है कि वो सेमीफाइनल में पहुंच सकता है। फिलहाल टेबल में पाकिस्तान 6 वें नंबर पर है। अगर अंतिम चार में अपनी जगह बनानी है तो पाकिस्तान को अपने सभी मैच जीतने होंगे। दो बचे हुए मैच बांग्लादेश और अफगानिस्तान से होने वाले हैं। इसके बाद भी गणित थोड़ा बाकी है। पाकिस्तान चाहेगा कि इंग्लैड अपने बचे दो मैचों में से एक मैच हारे। इंग्लैंड के मैच न्यूजीलैंड और भारत से होना है।
इसके अलावा भारत या इंग्लैंड में से कोई भी टीम अपने बचे दोनों मैच हार जाती है तो भी पाकिस्तान सेमीफाइनल में आ सकती है। अब सिर्फ भारत ही ऐसी टीम बची है जिसने अभी तक एक भी मैच नहीं हारा।