पाकिस्तान में सिर्फ एक आदमी की पहल पर बंद होने जा रही है टिक टॉक एप

Views : 5566  |  0 minutes read

हमारे पड़ौसी मुल्क पाकिस्तान अपने यहां वीडियो मेकिंग एंड शेयरिंग एप टिक टॉक पर बैन लगाने जा रहा है। यूं अचानक टिक टॉक पर बैन लगाने का फैसला एक शख्स द्वारा प्रधानमंत्री इमरान खान के सिटीजन पोर्टल पर शिकायत करने से होने वाला है।

उक्त व्यक्ति ने शिकायत करते हुए लिखा है कि टिक टॉक जैसी एप पाकिस्तान के बच्चों को बर्बाद कर रही है इस पर तुरंत कार्यवाही होनी चाहिए। अब पाकिस्तान सरकार आगामी 10 जनवरी से टिक टॉक एप को ब्लॉक करने जा रही है। बता दें कि भारत की ही तरह पाकिस्तान में भी इस वीडियो शेयरिंग एप की बड़ी धूम है। मगर लोगों का कहना है बच्चे और युवाओं में इस एप के ज्यादा यूज करने से उनकी पढ़ाई लिखाई पर काफी प्रभाव पड़ रहा है।

अभी कुछ ही दिनों पहले भारत में भी एक भाजपा नेता ने ऐसी ही कुछ एप्स पर पाबंदी लगाने के लिए सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय को पत्र लिखा था मगर सरकार ने उनके पत्र में अभी तक तो कोई रूचि नहीं दिखाई।

भाजपा नेता का कहना था कि एप के माध्यम से बच्चों के बीच में अश्लीलता खुलेआम परोसी जा रही है। बता दें कि टिक टॉक एप चीन द्वारा निर्मित एप है जो कि भारत, बांग्लादेश और पाकिस्तान में इस समय सबसे ज्यादा लोकप्रिय हो रही है।

COMMENT