पाकिस्तान में भारतीय टीवी शोज़ पर जल्द लग सकता है बैन

Views : 3148  |  0 minutes read
indian tv show

पाकिस्तान में अब जल्द ही भारतीय टीवी शोज़ के प्रसारण बंद हो सकते हैं। पाकिस्तान के चीफ जस्टिस साकिब निसार ने एक बयान जारी करते हुए कहा है कि देश का सुप्रीम कोर्ट अब भारतीय टीवी शोज़ को पाकिस्तानी टीवी चैनल्स पर दिखाने की अनुमति नहीं देगा, क्योंकि इंडियन टीवी शो उनके कल्चर को नुकसान पहुंचा रहे हैं। उन्होंने ये बयान तीन सदस्यों की एपेक्स कोर्ट बेंच की सुनवाई के दौरान दिया।

साकिब निसार एपेक्स कोर्ट बेंच के सामने पाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया रेगुलेट्री अथॉरिटी (PEMRA) की याचिका की सुनवाई कर रहे थे। यह याचिका देश में टीवी चैनलों पर भारतीय सामग्री के प्रसारण पर प्रतिबंध लगाने के उच्च न्यायालय के फैसले के खिलाफ दायर की गई थी। PEMRA के वकील जफर इकबाल कलानौरी के अनुसार यह बैन हाईकोर्ट के बैन ऑर्डर इशू होने से पहले ही लगा दिया गया था।

अथॉरिटी के चेयरमैन सलीम बेग ने बताया कि फिल्माज़िया चैनल पर दिखाए गए कंटेन्ट का 65 से 80 प्रतिशत हिस्सा दूसरे देशों का था। जब बेंच के सामने यह दलील दी गई कि फ़िल्माज़िया एक न्यूज चैनल नहीं बल्कि एक एंटरटेनमेंट चैनल है और यह किसी तरह का प्रोपगेंडा नहीं करता। उस पर चीफ जस्टिस ने पेमरा के वकील को क्रॉस करते हुए कहा- जो भी हो, यह हमारी संस्कृति को नुकसान पहुंचा रहा है।

हालांकि पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने पाकिस्तान ब्रॉडकास्टर्स ऐसोसिएशन के वकील फैजल सिद्दकी के कोर्ट में मौजूद न होने के कारण सुनवाई फरवरी तक के लिए स्थगित कर दी है। बता दें कि साल 2016 में भी भारतीय टीवी शो को पाकिस्तान के लोकल चैनल्स और एफएम रेडियो पर टेलीकास्ट करने पर बैन लगा दिया था। इसके बाद भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में भी पाकिस्तानी कलाकारों को बैन करने की बात चली थी।

COMMENT