ओपरा विनफ्रे: ‘क्वीन ऑफ ऑल मीडिया’ कहलाती है ये लेडी, बेहद डरावनी है जिंदगी की हकीकत

Views : 2815  |  3 minute read

‘क्वीन ऑफ ऑल मीडिया’ के नाम से मशहूर ओपरा विनफ्रे किसी पहचान की मोहताज नहीं है। दुनियाभर में उन्हें  एक मशहूर टॉक शो होस्ट, एक्ट्रेस, प्रोड्यूसर और समाजसेवी के रुप में पहचाना जाता है। ओपरा ने अपने दम पर दुनिया की सफलतम महिलाओं की लिस्ट में अपनी जगह बनाई है। 29 जनवरी को ओपरा 65वां जन्मदिन मना रही है।

नानी के साथ बीता खूबसूरत बचपन

ओपरा का जन्म 29 जनवरी, 1954 को अमरीका के मिसिसिपी प्रान्त के कोस्सिको शहर में हुआ था। ओपरा एक बिन ब्याही मां वर्निता ली की बेटी हैं। उनका बचपन वाकई तकलीफों भरा रहा। जन्म के बाद घर की स्थिति तंगहाली थी।  मां लोगों के घरों में काम किया करती थी। जिसके कारण वे ओपरा पर ध्यान नहीं दे पाती। इस वजह से उन्होंने ओपरा को उनकी नानी के पास छोड़ दिया। ओपरा का अधिकांश बचपन नानी के ईर्द गिर्द ही गुजरा। नानी के सानिध्य में रहते हुए ओपरा कई अच्छी बातें सीखती। नानी की छत्र छाया में ओपरा का बचपन काफी सुंदर बीत रहा था। मगर ढलती उम्र और आर्थिक तंगी के कारण नानी ने महज छ: साल की ओपरा को वापस मां के पास भेज दिया।

बचपन का डरावना सच

घर चलाने केे लिए ओपरा की मां दिन-रात काम करती। वे अधिकतर समय घर से बाहर रहती। ऐसे में ओपरा का अधिकांश समय अकेले ही गुजरता। वे मां से दूर तो हो ही रही थी वहीं इस अकेलेपन का फायदा उनके रिश्तेदारों ने उठाया। महज 9 साल की उम्र में ओपरा को यौन शोषण का सामना करना पड़ा। वे कई साल तक इसका दंश झेलती रही। आखिरकार उन्होंने इससे छुटकारा पाने के लिए घर छोड़ने का फैसला किया। मां के पर्स से कुछ पैसे चुराने के बाद उन्होंने घर छोड़ दिया। मगर कुछ समय बाद ही उनकी मां ने उन्हें ढूंढ निकाला। उनके व्यवहार से दुखी होकर उनकी मां ने उन्हें पिता के पास भेज दिया।

पिता  के सायें में पली बढ़ी

पिता के सायें में ओपरा को एक नई जिंदगी मिली। उनकी जिंदगी को एक नई दिशा मिली। पिता के साथ रहते हुए उन्होंने अपनी जिंदगी को संवारी। पिता के सानिद्य में ओपरा को बेहतरी शिक्षा मिली। ओर सकारात्मक सोच के चलते वे जल्द ही अपना अतीत भूल आगे बढ़ गई।

कॅरियर की शुरुआत

ओपरा अपनी आवाज और बोलने की बेहतरीन शैली को अपना हथियार बनाया और इसी के दम पर दुनिया मेें वो मुकाम बनाया जिसकी ऊंचाई तक शायद ही कोई शख्स पहुंचे। कॅरियर के शुरुआती दौर में ओपरा ने बतौर न्यूज रीडर काम किया। जिसके बाद उन्हें एक न्यूज चैनल में न्यूज रिडिंग की नौकरी मिल गई।

जब रंगभेद की हुई शिकार 

यहां भी उनकी परेशानी कम नहीं। उन्हें यहां रंगभेद का सामना करना पड़ा और अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा। मगर इसके बावजूद उनके बॉस ने उन्हें एक टॉक शो पीपल आर टॉकंग को होस्ट करने का मौका दिया। यहां कई साल काम करने के बाद 1983 में ओपरा शिकागो आ गई और यहां  एक चैनल के मॉर्निंग टॉक शो को होस्ट करने लगी।

जब ओपरा विनफ्रे के नाम पर रखा शो का नाम

आपको जानकर हैरानी होगी मगर जिस वक्त ओपरा इस शो से जुड़ी थी उस दौरान यह टीआरपी की रेस में सबसे पिछे था लेकिन ओपरा ने अपनी मेहनत लगन से इसे नंबर-1 के पायदान पर ला दिया। अपने दौर में यह शो इतना हिट रहा कि मेकर्स ने शो का नाम बदलकर द ओपरा विनफ्रे शो कर दिया।

COMMENT