‘एक देश-एक कार्ड’ हुआ लॉन्च, जानें क्या है यह कॉन्सेप्ट

Views : 5647  |  0 minutes read
chaltapurza.com

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘एक देश-एक कार्ड’ लॉन्च कर दिया है। पीएम ने सोमवार को गुजरात में यह खास कार्ड लॉन्च किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि लोगों को एक कार्ड के जरिए ज्यादा से ज्यादा सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से इसे लॉन्च किया गया है। इस कार्ड की मदद से नागरिक देश के किसी सार्वजनिक यातायात प्रणाली यानी सिटी बस व मेट्रो में आसानी से सफ़र कर सकेंगे और एटीएम से पैसे निकाल पाएंगे साथ ही शॉपिंग करने की भी सुविधा होगी। इस कार्ड को नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) ने भारत इलेक्ट्रोनिक, सी-डैक और शहरी विकास मंत्रालय के साथ मिलकर लॉन्च किया है। फिलहाल नौ बैंक इसके लिए करार कर चुके हैं। मोदी ने गुजरात के अहमदाबाद में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि नेशनल कॉमन मोबेलिटी कार्ड से पैसे भी निकाल जा सकेंगे, शॉपिंग कर पाएंगे और किसी भी मेट्रो या ट्रांसपोर्ट के अन्य साधन में भी वही कार्ड इस्तेमाल किया जा सकेगा।

chaltapurza.com

देश के 25 बैंक जारी कर सकेंगे यह कार्ड

एनपीसीआई के साथ अभी तक नौ बैंकों ने करार किया है। इनमें भारतीय स्टेट बैंक, इलाहाबाद बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन ओवरसीज बैंक और आंध्रा बैंक शामिल है। जानकारी के मुताबिक, इस कार्ड को देश के 25 बैंक जारी कर सकेंगे। इस कार्ड को लेने के लिए खाताधारक को अपने बैंक से संपर्क करना होगा। यह मेट्रो कार्ड की तरह एक कांटेक्ट लैस कार्ड होगा। ऑनलाइन पेमेंट बैंक पेटीएम भी इस कार्ड को अपने ग्राहकों के लिए जारी कर सकेगा। इस कार्ड की सबसे बड़ी खासियत यह है कि लोगों को इस कार्ड के बाद अन्य किसी तरह का कार्ड रखने की जरूरत नहीं होगी। इस एक देश-एक कार्ड की मदद से लोग पार्किंग और टोल प्लाजा पर भी भुगतान कर सकेंगे। इस कार्ड के जरिए भुगतान करने पर लोगों को कैशबैक भी मिलेगा।

chaltapurza.com
मोबिलिटी कार्ड डेबिट-क्रेडिट कार्ड की तरह काम करेगा

केन्द्र सरकार द्वारा जारी किया गया यह मोबिलिटी कार्ड डेबिट-क्रेडिट कार्ड की तरह ही काम करेगा। फिलहाल इस कार्ड के लिए सभी प्रकार के वाहनों में प्वाइंट ऑफ सेल यानी पीओएस मशीन लगाने पर भी विचार किया जा रहा है, जिससे यात्रियों को सफर के दौरान केवल इस कार्ड को स्वाइप करना होगा। इस कार्ड को जिन वाहनों में लगाने का निर्णय लिया गया है उनमें ऑटो रिक्शा, कैब व सिटी बस आदि शामिल हैं। रेलवे के साथ ही राज्य परिवहन की बसों में भी इस कार्ड के जरिए यात्रा की जा सकेगी। हालांकि यह सुविधा सभी राज्यों और रेल मंत्रालय से बात करने के बाद लागू की जाएगी। फिलहाल यात्रियों को यह सुविधा नहीं मिल पाएगी।

chaltapurza.com
देश की राजधानी में पहले से ही शुरू है मोबिलिटी कार्ड सेवा

गौरतलब है कि देश की राजधानी दिल्ली में कॉमन मोबिलिटी कार्ड की सेवा पहले से ही शुरू हो चुकी थी। दिल्ली में लोग मेट्रो के स्मार्ट कार्ड से डीटीसी बसों में किराये का भुगतान कर रहे हैं। हालांकि, दिल्ली में यह सुविधा 250 बसों में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू की गई। जिसमें गाजियाबाद जाने वाले दो रूटों को भी शामिल किया है। उल्लेखनीय है कि मेट्रो के स्मार्ट कार्ड से डीटीसी बस में किराये का भुगतान मेट्रो की तरह नहीं होता है। यहां कंडक्टर के पास इलेक्ट्रानिक टिकटिंग मशीन यानी ईटीएम होती हैं।

Read More: गेल के बाद इस बॉलर ने की संन्यास की घोषणा, भारत से है खास नाता!

किसी यात्री को बस में चढ़ते समय 5, 10 या 15 या इससे ज्यादा का भी टिकट लेना है तो उसे जगह का नाम बताकर मेट्रो का स्मार्ट कार्ड से बिल करवाना होगा। इस दौरान मेट्रो कार्ड को ईटीएम की स्क्रीन पर रखा जाता है, जिससे कार्ड से पैसा कट जाता है और टिकट की पर्ची बाहर निकलती है। बता दें, मेट्रो स्मार्ट कार्ड में मैग्नेटिक स्ट्रिप होता है और प्रत्येक कार्ड का एक ही नंबर होता है। जिससे किसी प्रकार की गड़बड़ी संभव नहीं हैं। ‘एक देश-एक कार्ड’ को फिलहाल कुछ सुविधाओं के साथ लॉन्च किया गया है लेकिन निकट भविष्य में इसके साथ कई अन्य सुविधाओं को भी जोड़ा जाएगा।

COMMENT