ट्रम्प ने पत्नी मेलानिया के साथ ताजमहल देख कर विजिटर बुक में लिखा- थैंक यू इंडिया

Views : 5196  |  3 minutes read

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने परिवार सहित सोमवार शाम को आगरा में ताजमहल का दीदार किया और ताज की सौंदर्यता से मंत्र मुग्ध होकर ट्रंप ने विजिटर बुक में ताज की अपने शब्दों में प्रशंसा के साथ थैंक यू इंडिया भी लिखा है। ट्रंप के आगरा दौरे के बारे में जानिये कुछ खास बातें-

एयरपोर्ट पर योगी ने किया स्वागत

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी पत्नि मेलानिया ट्रंप व बेटी,दामाद के साथ आगरा के खेरिया एयरपोर्ट पर शाम को पहुंचे। इस दौरान यूपी सीएम आदित्यनाथ योगी व राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने ट्रंप का स्वागत किया।

पत्नी के साथ ताजमहल देखने वाले पहले राष्ट्रपति है ट्रंप

ट्रंप अमेरिका के पहले ऐसे राष्ट्रपति बन गए हैं जिन्होंने अपनी पत्नी के साथ आगरा जाकर ताजमहल का दीदार किया है। ट्रंप ने ताजमहल की सुंदरता का अवलोकन कर शाहजहां व मुमताज की क्रबों को भी देखा। ताज की खूबसूरती को देख ट्रंप की बेटी अपने आप को नहीं रोक पाई और अपने मोबाइल से फोटो लेती रही।

Read More: जानिये, क्या है हैप्पीनेस क्लास जिसके बारे में जानेंगी मेलानिया ट्रंप

विजिटर बुक में यह लिखा

ताजमहल के दीदार के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने विजिटर बुक में ताज की प्रशंसा करते हुए लिखा कि ताज भारत की संस्कृति की समृद्ध धरोहर है और ताज ने हमें आज प्रेरित व चकित ​कर दिया,थैक्यू इंडिया

ताजमहल परिसर में करीब डेढ़ किमी तक घूमे

ट्रंप पत्नी मेलानिया के साथ काफी वक्त तक ताजमहल परिसर में रहे और लगभग डेढ़ किमी तक वॉक भी किया। इस दौरान टूरिस्ट गाइड ने दोनों को ताज के इतिहास के बारे में विस्तार से जानकारियां दी। गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत में दो दिवसीय दौरे के तहत आज पहले अहमदाबाद पहुंचे थे और वहां कार्यक्रमों में भाग लेकर सोमवार शाम को ताजमहल देखने आगरा आए। मंगलवार को दिल्ली में कार्यक्रमों में भाग लेकर रात को वापस अमेरिका जाएंगे।

 

 

COMMENT