उमर अब्दुल्ला ने मोदी की बायोपिक पर ली बड़ी मजेदार चुटकी

Views : 3295  |  0 minutes read

ये तो हम सब जानते ही हैं कि जब से देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बायोपिक का पोस्टर रिलीज हुआ है वो हमारे देश के ट्रॉलर्स को नहीं पचा है। अब मोदी की बायोपिक के पोस्टर को जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने भी बड़े मजेदार तरीके से चुटकी ली है। अब्दुल्ला ने ट्वीट कर कहा है कि ‘जिंदगी हर किसी के साथ न्याय नहीं करती, अब देखिए ना मनमोहन सिंह जैसे सशक्त प्रधानमंत्री का किरदार अनुपम खेर जैसा दमदार अभिनेता निभाएगा वहीं बेचारे हमारे मोदीजी को उनका किरदार निभवाने के लिए विवेक ओबेरॉय से ही काम चलाना पड़ेगा।

अब्दुल्ला ने आगे कहा कि अगर ओबेरॉय की जगह सलमान खान होते तो ज्यादा मजा आता। उमर अब्दुल्ला के इस ट्वीट को ट्विटर पर काफी लोगों द्वारा रीट्वीट किया गया और इस पर मजेदार रिप्लाय भी आए।

ये ट्वीट करने के कुछ देर बाद ही अब्दुल्ला ने अपने ही ट्वीट के रिप्लाय में लिखा कि ‘मेरे अच्छे ट्वीट्स पर मुझे ज्यादा लाइक्स और रीट्वीट नहीं मिलते मगर देखिए आज जब मैने बेमतलब कि बात लिखी तो कैसे ये चीज वायरल हो गई, ये है ट्विटर का कमाल’। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जीवन पर बनने वाली फिल्म की शूटिंग इस महीने शुरू होने जा रही है जिसमें विवेक ओबेरॉय मोदी की भूमिका में नजर आएंगे। इस फिल्म के कई हिस्से गुजरात, उत्तराखंड, हिमाचल और देश की राजधानी दिल्ली में फिल्माए जाएंगे।

COMMENT