देश में हालिया वर्षों में इलेक्ट्रिक वाहनों का बाजार तेजी से बढ़ा है। इसको देखते हुए एप के जरिए टैक्सी बुकिंग सेवा प्रदाता ओला (Ola) कंपनी ने घोषणा की है कि वह जल्द ही तमिलनाडु में अपनी पहली इलेक्ट्रिक स्कूटर फैक्ट्री को लगाएगी, जिसके लिए उसने तमिलनाडु राज्य सरकार के साथ एक समझौते (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया है। जानकारी के अनुसार, ओला ई-स्कूटर फैक्ट्री में 2400 करोड़ रुपये निवेश करने जा रही है। कंपनी का दावा है कि नई फैक्ट्री की शुरुआत के साथ 10,000 लोगों को रोजगार मिलेगा।
फैक्ट्री की उत्पादन क्षमता सालाना 20 लाख यूनिट्स होगी
ओला द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, यह इलेक्ट्रिक स्कूटर फैक्ट्री दुनिया की सबसे बड़ी स्कूटर मैन्युफैक्चरिंग फैक्ट्री होगी। इस फैक्ट्री की शुरुआती उत्पादन क्षमता सालाना 20 लाख यूनिट्स होगी। फैक्ट्री से हर साल 20 लाख ई-स्कूटर का उत्पादन किया जा सकेगा। कंपनी की यह फैक्ट्री एक साल के भीतर तैयार हो जाएगी और उत्पादन शुरू हो जाएगा।
ओला की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के अनुरूप कंपनी की फैक्ट्री ‘आत्मनिर्भर भारत’ बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगी। यह इलेक्ट्रिक व्हीकल्स जैसे प्रमुख सेक्टर में आयात पर भारत की निर्भरता कम करेगा, लोकल मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देगा, नई नौकरियों का सृजन करेगा और साथ ही देश की तकनीकी स्किल को और बेहतर बनाने में मदद करेगा।
विदेशी बाजारों में निर्यात करने की भी योजना
ओला कंपनी अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर फैक्ट्री में बने वाहनों को न सिर्फ भारतीय बाजार में बेचेगी, बल्कि इन ई-स्कूटर का यूरोपिय, एशियन, लैटिन अमेरिकी बाजार समेत दुनिया के अन्य बाजारों में भी निर्यात किया जाएगा। कंपनी का दावा है कि भारत विश्व पटल पर इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्युफैक्चरिंग हब बन कर उभरेगा।
Read More: सुखद यात्रा के लिए हाइवे पर ड्राइव के दौरान इन बातों का रखें विशेष ध्यान
जनवरी 2021 में पेश कर सकती है पहला ई-स्कूटर
ओला कंपनी अपना पहला ई-स्कूटर जल्द ही बाजार में उतारने की तैयारी कर रही है। जानकारी के अनुसार, कंपनी इसे अगले साल जनवरी तक पेश कर सकती है। उल्लेखनीय है कि इस साल मई में ओला इलेक्ट्रिक ने ने नीदरलैंड की राजधानी एम्सटर्डम स्थित एटेर्गो बीवी के अधिग्रहण की घोषणा की थी। तब कंपनी ने 2021 तक भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन पेश करने का लक्ष्य रखा था।