राजस्थान में अब नई मोटरसाइकिल, स्कूटर या कोई दुपहिया वाहन खरीदते समय लोगों को हेलमेट फ्री में मिल जाएगा। परिवहन विभाग ने सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के मकसद से ऑटोमोबाइल कंपनियों को इस मामले में निर्देश दे दिए हैं।
एक अप्रैल से लागू होगी व्यवस्था-
राज्य के परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने मीडिया को बताया कि यह नई व्यवस्था इस साल एक अप्रैल से लागू हो जाएगी। खाचरियावास ने आगे कहा कि दुपहिया वाहन खरीदने वाले लोगों को आईएसआई मार्क का हेलमेट संबंधित कंपनी द्वारा मुफ्त में दिया जाएगा।
ऑटोमोबाइल कंपनियों के साथ हुई बैठक-
राजस्थान के परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने बताया कि इस मामले में ऑटोमोबाइल कंपनियों व परिवहन विभाग के आला अफसरों के साथ मीटिंग की गई और ग्राहक को अनिवार्य रूप से हेलमेट दिए जाने के साफ निर्देश दिए गए।
Read More: यूनेस्को की महानिदेशक ने जयपुर को सौंपा वर्ल्ड हैरिटेज सिटी का प्रमाण पत्र
बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर रोकथाम के लिए फैसला-
राजस्थान सरकार ने यह निर्णय प्रदेश में दुपहिया वाहन चालकों की बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं के मामलों पर रोकथाम लगाने के लिए लिया है। दुर्घटनाओं में ज्यादातर शिकार दुपहिया वाहन चालक ही होते हैं और हेलमेट नहीं पहनने के कारण चोट लगने से जान तक चली जाती है। इन घटनाओं में भी ज्यादातर संख्या युवाओं की होती है।