दुनियाभर में मशहूर माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने आखिरकार ई-मेल आईडी और एपल आईडी से लॉगिन करने की सुविधा दे दी है। अब कोई भी व्यक्ति अपने ई-मेल अकाउंट और एपल आईडी से Twitter लॉगिन कर सकता है। आपको बता दें कि अभी तक ट्विटर में लॉगिन के लिए पासवर्ड की जरूरत पड़ती थी। पिछले सप्ताह ही ट्विटर के इस नए फीचर की टेस्टिंग हुई थी। नए अपडेट के बाद ट्विटर लॉगिन करना भले ही अब आसान हो गया है, लेकिन इसके लिए जरूरी है कि आप जिस आईडी से लॉगिन कर रहे हैं, वह ट्विटर के साथ रजिस्टर्ड हों।
आईओएस यूजर्स ही एपल आईडी से लॉगिन कर पाएंगे
ट्विटर ने इस नए अपडेट की जानकारी ट्वीट करके दी है। एक जरूरी बात ये है कि एपल आईडी से सिर्फ वही यूजर लॉगिन कर पाएंगे जो ट्विटर को आईओएस पर इस्तेमाल कर रहे हैं। मालूम हो कि ट्विटर अब एक और नए फीचर की टेस्टिंग कर रहा है, जिसके बाद इसके यूजर्स ट्विटर पर ही शॉपिंग कर सकेंगे। ट्विटर ने शॉपिंग मॉडल की टेस्टिंग भी शुरू कर दी है। ट्विटर शॉप मोड्यूल फिलहाल अमेरिका में लॉन्च किया गया है। अन्य देशों में इसकी लॉन्चिंग को लेकर फिलहाल ज्यादा जानकारी मौजूद नहीं है। इससे पहले ट्विटर ने कहा है कि फिलहाल शॉपिंग फीचर को कुछ ही ब्रांड के साथ टेस्ट किया जा रहा है, जिसका इस्तेमाल अमेरिकी यूजर्स आईओएस डिवाइस पर सिर्फ अंग्रेजी में कर सकेंगे। ट्विटर ने इसकी जानकारी अपने ब्लॉग में भी दी है।
प्रोफाइल पर विजिट करके यूजर्स शॉपिंग कर सकेंगे
जानकारी के अनुसार Twitter का शॉप मॉड्यूल प्रोफाइल के सबसे ऊपर दिखेगा, जिसमें बिजनेस के बारे में पूरी जानकारी होगी। इस तरह की प्रोफाइल पर विजिट करके ट्विटर यूजर्स शॉपिंग भी कर सकेंगे। यदि यूजर्स को कोई प्रोडक्ट पसंद आता है तो वह उसपर टैप करके उसे खरीद सकता है। सबसे अच्छी बात ये है कि यूजर को प्रोडक्ट खरीदने के लिए एप से बाहर नहीं आना होगा। ट्विटर ने कहा है कि फिलहाल शॉपिंग फीचर की टेस्टिंग चल रही है। टेस्टिंग में यूजर इंगेजमेंट और लोगों की प्रतिक्रिया को देखने के बाद ही इसे सभी यूजर्स के लिए लॉन्च किया जाएगा। बता दें कि ट्विटर इस फीचर के लिए कई अन्य कंपनियों के साथ भी लगातार बात कर रहा है।
Read Also: इन स्मार्टफोन में 27 सितंबर से एक्सेस नहीं कर पाएंगे जीमेल, यूट्यूब और गूगल अकाउंट