ट्विटर में अब नहीं मिलेगी ये सुविधा, इसलिए बंद किया ये खास फीचर

Views : 3521  |  3 minutes read

माईक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर ने सुरक्षा की दृष्टि से मैसेज के जरिए ट्वीट (Twitter via SMS) करने की सेवा को बंद कर दिया है। हालांकि इस सेवा को कुछ ही देशों में बंद किया गया है। आखिर क्या है कारण जिस वजह से इस अहम सर्विस को कंपनी ने बंद किया है। जानें इस बारे में विस्तार से-

महत्वपूर्ण थी यह सर्विस

इस सर्विस के माध्यम से यूजर्स बिना इंटरनेट की सेवा के और टेक्स्ट मैसेज से ट्वीट कर सकते थे और इस सेवा को कंपनी ने 2010 में लॉन्च किया था। अब यूजर्स बिना इंटरनेट के ट्विटर इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे।

Read More: सरकार ने लॉन्च की ‘ट्विटर सेवा’, इस तरह मिलेंगे ये फायदे

इसलिए बंद की गई सर्विस

कंपनी के अनुसार इस सर्विस को बंद करने की प्रमुख वजह सुरक्षा कारण रहे। बताया जा रहा है कि इस सर्विस का उपयोग करके ही पिछले दिनों कंपनी के सीईओ जैक डोरसे का अकाउंट भी हैक किया गया था। इसलिए सुरक्षा कमियों को देखते हुए ही ट्विटर ने ये अहम सर्विस बंद कर दी है।

कंपनी ने यह बताएं कारण

इस मामले में ट्विटर ने अपने बयान में कहा है कि इस सर्विस से यूजर्स की ओर से उनके अकाउंट हैक होने और इस्तेमाल करने में कई दिक्कतें होने की शिकायतें आ रही थी इसलिए इसे बंद किया गया है। कंपनी का यह भी कहना है कि अब इस फीचर का उपयोग ज्यादा यूजर्स नहीं करते हैं क्योंकि यूजर्स एप या वेबसाइट के माध्यम से ही ट्विटर पर काम करते हैं। ट्विटर ने इस सर्विस को 140 कैरेटर लिमिट के साथ लॉन्च किया था और इस सर्विस से एसएमएस के जरिए नए ट्वीट पढ़ने के साथ ही ट्वीट भी किए जाते थे। कंपनी का अब कहना है कि वेबसाइट के लिए https://twitter.com लॉग इन या मोबाइल एप ही डाउनलोड करें जिससे ट्विटर का बेहतर इस्तेमाल किया जा सके।

COMMENT