अब यह कंपनी भी भारत में जल्द शुरु कर सकती है फूड डिलीवरी सर्विस

Views : 3491  |  3 minutes read

ई कॉमर्स सेक्टर की बडी कंपनी अमेजन अब इंडिया में अपने फूड डिलीवरी सर्विस को जल्दी ही शुरू कर सकती है। अगर ऐसा होता है तो इस कंपनी को स्विगी व जोमैटो से कड़ी प्रतिस्पर्धा का भी सामना करना पडेगा। जानिये इस बारे में –

रोचक होगा यह मुकाबला

अमेजन भारत के फूड डिलीवरी बिजनेस पर लंबे समय से नजर बनाएं हुए है। अगर कंपनी इस मार्केट में उतरती है तो स्विगी व जोमैटो के साथ रोचक मुकाबला होने की उम्मीद है। दरअसल स्विगी,जोमैटो ने अपने ग्राहकों के लिए डिस्काउंट घटा दिए हैं वहीं उबर ईट्स ने अपने इस बिजनेस को कुछ दिनों पहले जोमैटो को बेच दिया है।

अभी नहीं हुई है घोषणा

अमेजन की भारत के फूड डिलीवरी मार्केट में उतरने की अभी आधिकारिक रूप से घोषणा कंपनी ने नहीं की है ​लेकिन इस तरह की पुख्ता खबरें मीडिया रिपोर्ट में सामने जरूर आ रही हैं।

बहुत सोच समझ कर मार्केट में उतरने का है इरादा

भारत में इस समय फूड डिलीवरी मार्केट में स्विगी,जोमैटो का ही कब्जा है। ऐसे में कंपनी बहुत सोच समझ कर रणनीति से इस मार्केट में उतरकर अपने ग्राहक बनाना चाहेगी। वर्तमान में अमेजन इलेक्ट्रोनिक्स व घरेलू उत्पादों से जुडा बिजनेस कर रही है और कंपनी अपने अमेजन प्राइम मेम्बर्स को एक ही प्लेटफॉर्म पर कई सर्विस देना चाहती है।

Read More: खाली वक़्त में अमेजॉन की डिलीवरी करके ऐसे कमाएं पैसे!

मार्च में हो सकती सर्विस शुरू

मिली जानकारी के मुताबिक अमेजन अपनी फूड डिलीवरी सर्विस की शुरूआत मार्च में शुरू कर सकती है और अभी कंपनी बेंगलुरु के कुछ चुनिंदा क्षेत्र में पायलट प्रोजेक्ट के तहत सेवाएं दे रही है।

 

 

COMMENT