बदल जाएगा जूम ऐप, कंपनी ने दिया बयान- अब हैक नामुमकिन

Views : 3122  |  3 minutes read

कई दिनों से सुरक्षा व प्राइवेसी को लेकर लगातार उठ रहे सवालों के बीच जूम ऐप ने अब नया अपडेट जूम 5.0 लॉन्च किया है। इस मामले में कंपनी का बयान आया है कि अब जूम एप पर कंटेंट सुरक्षित रहेगा वहीं हैक भी नामुमकिन होगा। जानिये इस मामले में-

कंपनी ने ब्लॉग पोस्ट के जरिये दी यह जानकारी
कंपनी ने इस मामले में अपने ब्लॉग के एक पोस्ट के माध्यम से यह जानकारी दी है। कंपनी ने कहा है कि 30 जून से पहले तक जूम को जूम रूम कंट्रोलर्स व जूम रूम्स के बीच इनक्रिप्टेड कर दिया जाएगा और मीटिंग, वेबिनार, क्लाउड रिकॉर्डिंग के लिए न्यूनतम डिफॉल्ट पासवर्ड की लंबाई छह अक्षरों की होनी चाहिए। इस तरह एप पर कंटेंट सुरक्षित होगा व इसे हैक करना भी आसान नहीं हो सकेगा।

ये भी हुए चेंज

इसके अलावा अपडेट वर्जन में ऐप में इंटरफेस व डिजाइन में भी परिवर्तन किया गया है। सिक्योरिटी फीचर ऐक्सेस करने के लिए एक सिक्योरिटी आइकॉन भी दिया गया है और पासवर्ड प्रोटेक्शन और अनऑथराइज्ड ऐक्सेस पहचान के लिए कंट्रोल दिए गए हैं।

COMMENT