केंद्र सरकार ने बढ़ाई तारीख, अब पेंशनभोगी 28 फरवरी तक जमा करा सकते हैं जीवन प्रमाणपत्र

Views : 3756  |  3 minutes read
Pensioner-Form-India

केंद्र सरकार ने कोविड-19 महामारी के बीच के अपने पेंशनभोगियों को बड़ी राहत देते हुए जीवन प्रमाणपत्र जमा कराने की अंतिम तारीख 28 फरवरी तक बढ़ा दी है। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने रविवार को इसकी घोषणा की। कार्मिक राज्यमंत्री ने कहा, ‘‘यह फैसला पेंशन बांटने वाले बैंको में भीड़ जमा होने और महामारी के खतरे से बचने सहित सभी संवेदनशील पहलुओं पर विचार करने के बाद लिया गया है।

पेंशन के लिए हर साल जीवन प्रमाणपत्र जमा करना अनिवार्य

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि इसके अलावा 80 वर्ष से अधिक उम्र के पेंशनभोगियों के लिए जीवन प्रमाण जमा करने के वास्ते एक अक्टूबर से विशेष खिड़की की व्यवस्था की गई है, ताकि भीड़ से बचा जा सके। जितेंद्र सिंह ने कहा कि पेंशन जारी रखने के लिए हर साल जीवन प्रमाणपत्र जमा करना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग ने हाल में डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र जमा करने के लिए भारतीय डाक भुगतान बैंक को शामिल करने का नवोन्मेषी फैसला लिया है।

Read More: गुजरात के जामनगर में दुनिया का सबसे बड़ा चिड़ियाघर बनाएगी रिलायंस कंपनी

COMMENT