अब घर बैठे ऑनलाइन मंगा सकेंगे दक्षिण के आम, यह ई-कॉमर्स कंपनी कर रही सर्विस

Views : 2559  |  3 minutes read

अगर आप आम खाने के शौकीन है तो अब आप घर बैठे ही दक्षिण भारत के प्रसिद्व आम के स्वाद का भी मजा ले सकते हैं। इसके लिए ई कॉमर्स कंपनी Flipkart ने कर्नाटक राज्य आम (मैंगो) विभाग व विपणन निगम से समझौता किया है। जानिये इस बारे में-

इस किस्म के आम कर सकते हैं आर्डर

दरअसल ग्राहक फ्लिपकार्ट के जरिये दक्षिण भारत के बादामी,अल्फांसो, अपूस, बंगनपल्ली, केसर, नीलम, सेंदूर,हिमाम पसंद और मल्लिका सहित कई लोकप्रिय किस्मों के आम के आर्डर कर घर बैठे मंगा सकते हैं लेकिन आप केवल 3 किलो आम ही मंगवा सकते हैं।

Read More: रिलायंस की जियोमार्ट ऑनलाइन ग्रॉसरी सर्विस शुरू, इन कंपनियों को मिलेगी टक्कर

किसानों को मिला प्‍लेटफॉर्म

इस मामले में ई-कॉमर्स कंपनी Flipkart का यह भी कहना है कि इस एमओयू के तहत किसानों की आम उपभोक्ता तक सीधी पहुंच बन सकेगी और किसानों को भी इस प्‍लेटफॉर्म का सीधा लाभ मिल पाएगा।

इन जगहों के ​आ सकेंगे आम

कंपनी दक्षिण भारत के बेंगलूरु, कोलार, हावेरी, हुबली-धारवाड़ व बेलगाम जिलों में पैदा हुए आम ​की विभिन्न किस्मों को ग्राहकों को ऑनलाइन आर्डर मिलने पर भेज सकेगी। इस तरह ऑनलाइन आर्डर मिलने पर किसानों की आय भी बढेगी।

COMMENT