सरकार ने लिया बड़ा फैसला, अब सूचना व प्रसारण मंत्रालय के अधीन होगा डिजिटल मीडिया

Views : 2442  |  3 minutes read
Digital-Content-New-Order

आखिरकार केंद्र सरकार ने डिजिटल मीडिया पर सख्त फैसला ले लिया है। अब देश का डिजिटल मीडिया केंद्रीय सूचना व प्रसारण मंत्रालय के अधीन आ गया है। केंद्र सरकार ने बुधवार को इस आशय का आदेश जारी कर दिया। जानकारी के लिए बता दें कि इस बारे में फैसला बीते सप्ताह आयोजित केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में लिया गया था। इस फैसले से ओटीटी प्लेटफॉर्म और ऑनलाइन न्यूज, करंट अफेयर्स, ऑडियो-विजुअल प्लेटफॉर्म सरकार की निगरानी के दायरे में आएंगे।

ऑनलाइन समाचार और करेंट अफेयर्स भी मंत्रालय के अधीन

कैबिनेट सेक्रेटेट द्वारा जारी की गई एक अधिसूचना के अनुसार, अब से डिजिटल मीडिया भी सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अधीन और नियंत्रण में होगा। इस आदेश के मुताबिक, ऑनलाइन फिल्मों, ऑडियो-विजुअल कार्यक्रमों और ऑनलाइन समाचार और करेंट अफेयर्स (समसामयिक) के कंटेट (सामग्री) अब सूचना और प्रसारण मंत्रालय के तहत आएंगे।

सीसीआई ने गूगल-पे पर अनुचित व्यापार व्यवहार के लिए कंपनी के खिलाफ दिया जांच का आदेश

केंद्र सरकार का यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है। इस आदेश के अनुसार, ऑनलाइन विषय-वस्तु प्रदाताओं द्वारा उपलब्ध कराए गए फिल्म और दृश्य-श्रव्य कार्यक्रम तथा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध समाचार और समसामयिक विषय-वस्तु सूचना मंत्रालय के अधीन आएंगे। सरकार के इस नए फैसले से बिना किसी सबूत और झूठी ख़बर फैला रहे ऑनलाइन पोर्टल पर लगाम लगेगी।

COMMENT