Simmba Trailer : रणवीर की नौटंकी, अजय का एहसान और कुछ-कुछ देखा हुआ सा एक्शन

Views : 4610  |  0 minutes read
simmba trailer

बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने अपनी शादी के कारण पिछले कुछ दिनों से लगातार हर मीडिया हाउस के टॉप पर जगह बनाई हुई है। दोनों ने अपनी शादी की तस्वीरें पोस्ट करते हुए अपने फैंस को खास तोहफा दिया ही था, साथ ही रणवीर सिंह की आने वाली फिल्म ‘सिंबा’ से भी उनके फैंस की काफी उम्मीदें जुड़ी हुई हैं, जिसे लेकर सभी काफी एक्साइटेड हैं। हाल ही ‘सिंबा’ का ट्रेलर रिलीज़ कर दिया गया है।

रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘सिंबा’ में रणवीर बिलकुल अलग किरदार में नज़र आएंगें। 2 मिनट 55 सैकंड के ट्रेलर की शुरूआत ही अजय देवगन के साथ होती है, जो कि अक्सर रोहित शेट्टी की फिल्मों में अपने एक्शन से धमाल मचाते हैं। रणवीर इसमें पुलिस ऑफिसर संग्राम भालेराव का किरदार निभा रहे हैं, जो कि काफी हद तक सलमान के ‘दबंग’ वाले रॉबिनहुड अवतार से मिलता—जुलता लगता है।

simmb cast

फिल्म में रणवीर के अलावा सारा अली खान भी मुख्य किरदार में नज़र आएंगी। ये सारा की दूसरी फिल्म है, इसमें वो सिंबा की प्रेमिका का किरदार निभा रही हैं। ‘सिम्बा’ में वो वेस्टर्न लुक में नज़र आ रही हैं। हालांकि ट्रेलर में वो कुछ ही सैंकंड्स के लिए नज़र आ रही हैं।  वैसे एक तरह से देखा जाए तो ये फिल्म रणवीर के लिए भी कई मायनों में खास है।

trailer scene

सबसे पहली बात तो ये कि इसके ज़रिये रणवीर पहली बार एक पुलिस आॅफिसर के किरदार में नज़र आएंगे, साथ ही एक्शन डायरेक्टर रोहित शेट्टी के निर्देशन में भी उनकी ये पहली फिल्म है। पीरियड फिल्मों से जुड़ी अपनी एक छवि बना चुके रणवीर को फैंस रॉबिनहुड के अवतार में देखेंगें। यह फिल्म जूनियर एनटीआर स्टारर तमिल फिल्म ‘टेंपर’ का हिंदी रीमेक बताई जा रही है, लेकिन इसमें निर्देशक रोहित शेट्टी के एक्शन और स्टाइल का तड़का भी देखने को मिलेगा।

ट्रेलर देखने पर इसकी कहानी को भी काफी हद तक समझा जा सकता है। फिल्म में सोनू सूद विलेन के किरदार में हैं। फिल्म में उन्हें और इसकी कहानी को देखकर आपको यही लगेगा कि शायद आप दबंग का ही कोई अगला पार्ट देख रहे हैं।  बता दें कि ‘सिंबा’ एक भ्रष्ट पुलिस आॅफिसर की कहानी है, जो बाद में एक लड़की के रेपिस्ट से बदला लेने के लिए लड़ता है।

हालांकि ट्रेलर देखने के बाद ऐसा कहा जा सकता है कि ये पूरी तरह से रोहित शेट्टी की बाकी फिल्मों की तरह ही है। करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन और रोहित के प्रोडक्शन हाउज के बैनर तले बनी ये फिल्म 28 दिसम्बर को रिलीज़ होगी। अब ये तो फिल्म रिलीज के साथ ही पता चलेगा कि आखिर सिंबा अजय देवगन की सिंघम से कितनी अलग और बेहतर साबित होगी?

COMMENT